वादा तोड़ प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता के साथ किया छल : बग्गा


मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी न करना...वादा तो टूट जाता है


भोपाल । भाजपा की प्रदेश वार्ताकार नेहा बग्गा ने कहा कि बुधवार को राज्य विधानसभा में कमलनाथ सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट वादा करने के बाद भी उससे मुकरने तथा प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता से छल करने के अलावा कुछ नहीं है। नेहा बग्गा ने कहा कि कहने को तो आज मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार का बजट आ गया है ।
और सरकार के बजट की अच्छी पैकिंग के उद्देश्य से लगभग 50 दिन बाद लौटे कांग्रेस के प्रवक्ता भी यह बजट नहीं समझ पा रहे हैं। सुश्री बग्गा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने राज्य के गरीबों से पांच रुपये में भरपेट भोजन कराने वाली दीनदयाल रसोई योजना बंद कर के उनके पेट पर लात मारी है। वहीं दूसरी तरफ गरीबों के मसीहा बनने का स्वांग भी रच रहे हैं।
इस बजट में माताओं एवं बहनों के सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया है। इसके अलावा इसमें स्वरोजगार की कोई बात नहीं की गई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बेटियों से किये गए लैपटॉप के वायदे का जिक्र तक नहीं किया गया है।
भाजपा वार्ताकार नेहा बग्गा ने कहा कि बजट में पढ़े-लिखे कितने युवाओं को 4000 रुपये का बेरोजगार भत्ता सरकार देगी ? या अब तक दे चुकी है, उसकी कोई बात स्पष्ट रुप से नहीं कही गई है। सुश्री बग्गा ने कहा कि किसानों के कर्ज माफी के आंकड़े बजट से गायब हैं। कांग्रेस प्रवक्ताओं के बोलने पर प्रतिबंध के बाद बजट के दिन बोलने को लेकर भाजपा वार्ताकार बग्गा ने चुटकी लेते हुए कहा कि साहब बहुत झूठ बोल लिया कल से प्रवक्ताओं को भी गायब कर देंगे इसलिए ....मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी न करना...I वादा तो टूट जाता है...।


Comments