प्रदेश में निवेश बढ़ाने की दिशा में ‘मध्यलोक’ भवन, एक मील का पत्थर साबित होगा : ओझा

लL



भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मुम्बई में ''मध्यलोक'' भवन का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बहुउद्देशीय भवन के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि ''मुंबई में मध्यप्रदेश भवन बनने के बाद प्रदेश से पर्यटन, व्यापार और चिकित्सा सुविधा के लिये आने वाले लोगों को लाभ होगा। साथ ही शासकीय कार्य से आने वालों को भी आवास सुविधा उपलब्ध होगी। प्रदेश हित में भवन के अधिकाधिक उपयोग किये जाने पर भी विचार किया जायेगा। श्रीमती ओझा ने बताया कि उपरोक्त बहुउद्देशीय भवन के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह भी कहा है कि, हमें युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर तलाशने होंगे। युवा पीढ़ी से ही प्रदेश और देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा। हमारा प्रयास है कि मध्यप्रदेश विकसित राज्य बनकर उभरे और महाराष्ट्र भी मध्यप्रदेश में अपने भवन का निर्माण करने के लिये प्रेरित हो। साथ ही अन्य राज्य भी मध्यप्रदेश में अपने-अपने भवन का निर्माण करें।
श्रीमती ओझा ने कहा कि देश की व्यावसायिक राजधानी में, मध्यप्रदेश से विभिन्न कार्यों के लिए आने वालों की जरूरत को देखते हुए, मध्यप्रदेश सरकार ने वाशी, नवी मुम्बई में नये मध्यप्रदेश भवन ''मध्यलोक'' का निर्माण किया है। यह भवन मध्यप्रदेश में निवेश का अवसर और व्यापार के मौके तलाश रहे व्यापारिक घरानों, उद्योगों और कम्पनियों के लिए मुंबई में एक नोडल संपर्क केन्द्र का कार्य करेगा। साथ ही यह भवन उन 105 विदेशी दूतावासों के लिए भी संपर्क केन्द्र का काम करेगा, जो मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर तलाश रहे हैं। इससे मध्यप्रदेश के संबंध उन देशों से भी बनाने में मदद मिलेगी, जिनके वे दूतावास हैं।  श्रीमती ओझा ने कहा कि इस बात मेें कोई शक नहीं है कि मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए, मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किये जा रहे महत्वपूर्ण प्रयासों कि दिशा में, नवनिर्मित 'मध्यलोक' भवन, एक मील का पत्थर साबित होगा।


Comments