Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

कोविड के गिरते ग्राफ को देखकर न गिरा दें मास्क, क्योंकि अभी तो आना है मार्च : सारिका

मास्क को न भूलें , मार्च अभी आया नहीं, सीख 2021 से और तैयारी 2022 की अभी मास्क को इतिहास बनाने का नहीं आया है समय : सारिका घारू भोपाल। अतीत की गलतियों और वतर्मान की चुनौतियों का विश्लेषण करके ही सुरक्षित भविष्य का निधार्रण हो सकता है। कोविड से बचाव के लिये इतिहास के बारे में कहा जाने वाला यह तथ्य सटीक सिद्ध हो सकता है। यह बात नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने कोविड जागरूकता कायर्क्रम में कही। सारिका ने चार्ट की मदद से बताया कि अगर हम फरवरी 2021 के समाचार पत्रों की हैडलाईन पर नजर डालें तो उस समय कोविड की विदाई के संकेत देने वाले सुखद समाचार थे। फरवरी समाप्त होते-होेते विशेषज्ञों की चेतावनी आने लगी। मार्च के पहले सप्ताह में नाईट कर्फ्यू की तैयारी तो दूसरे सप्ताह में क्वारेंटाईन करने की बात कही जाने लगी। तीसरे सप्ताह में सिनेमाघर बंद हुये तो अंतिम सप्ताह में आईसीयू बेड फुल होने के समाचार थे। सारिका ने कहा कि चूंकि 2022 में अधिकांश आबादी को वैक्सीन की दोनो डोज लग चुकी हे लेकिन वायरस के नये म्यूटेंट के बारे में कोई सटीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। भारतीय मौसम की परिस्थि...