न्यू मीनाल में धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी, ढोलों की थाप पर लोगों ने किया भंगड़ा और गिद्दा भोपाल। राजधानी भोपाल के न्यू मीनाल रेसीडेंसी कॉलोनी में हर्षोल्लास का पर्व लोहड़ी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। शाम होते ही मुहल्ले के पंजाबी समाज के घरों के बाहर ढोलों की थाप गूंजने लगी। घरों के बाहर आग जलाकर रेवड़ी और मूंगफली बांटी गई। ढोल नगाड़ों की थापों पर लोगों ने जमकर भंगड़ा और गिद्दा किया। वहीं सिख संगत ने गुरुद्वारों में पहुंचकर मत्था टेका और एक दूसरे को पर्व की बधाई दी। पर्व को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। लोगों ने लोहड़ी पूजन की सामग्री जुटाकर विशेष पूजन के साथ आग जलाकर लोहड़ी का जश्न मनाया। न्यू मीनाल रेसीडेंसी में तेजिंदर सिंह के निवास पर पंजाबी समाज के साथ कॉलोनी के रहवासियों ने सामूहिक रूप से लोहड़ी पूजन करने के बाद गुड़, तिल, रेवड़ी, मूंगफली आदि अग्नि को समर्पित की। ठंड के बावजूद लोग ढोल की थापों के साथ पंजाबी गीतों पर जमकर थिरकते दिखाई दिए। इस दौरान महिलाएं दे माई लोहड़ी तेरी जीवे जोड़ी, सुंदर मुंदरिये हो तेरा कौन बेचारा हो गीत गाते दिखे। लोहड़ी यहां परंपरागत ढंग से उत्साहपूर्...