Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2025

"स्कूल चलें हम अभियान-2025" का शुभारंभ आज

मुख्यमंत्री करेंगे शिक्षा के उज्ज्वल भविष्य की नई शुरुआत भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक अप्रैल को राजधानी भोपाल में "स्कूल चलें हम अभियान - 2025" का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य प्रदेश के सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ना और नए शैक्षणिक सत्र की शानदार शुरुआत करना है। कार्यक्रम का आयोजन शासकीय नवीन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, अरेरा कॉलोनी (ओल्ड कैंपियन) में प्रातः 9 बजे किया जाएगा। इस दौरान जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के इस कार्यक्रम का डिजिटल प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें। नव प्रवेशी विद्यार्थियों का भव्य स्वागत मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस विशेष अवसर पर नव प्रवेशी विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। इसके साथ ही, राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी सम्मानि...

देश में इस बार बढ़ेगी भीषण गर्मी, हीटवेव के दिन हो सकते हैं दोगुने

2025 बन सकता है अब तक का सबसे गर्म साल  नई दिल्ली। इस साल भारत में उम्मीद से कहीं ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी राज्यों—हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और दिल्ली में हीटवेव (लू) के दिनों की संख्या दोगुनी हो सकती है। आमतौर पर अप्रैल से जून के दौरान लगातार 5-6 दिन लू चलती है, लेकिन इस बार ऐसे कई दौर 10-12 दिनों तक रह सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगर हीटवेव के दिनों की संख्या दोगुनी होती है, तो 2025 अब तक का सबसे गर्म साल हो सकता है। इस दौरान तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहने की संभावना है। हीटवेव के दिनों की गिनती का तरीका अलग भारत में हीटवेव के दिनों की गिनती एक विशेष पद्धति से की जाती है। उदाहरण के लिए, यदि किसी महीने दिल्ली में 10 दिन, राजस्थान में 15 दिन, उत्तर प्रदेश में 12 दिन और बिहार में 8 दिन हीटवेव रही, तो कुल हीटवेव डे 45 माने जाएंगे। यानी, इन चार राज्यों में हीटवेव की कुल घटनाएं 45 हैं, न कि एक महीने में 45 दिन लू चली। 2024 में देशभर में कुल 554 हीटवेव डे रिकॉर्ड...

समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूँ का सुरक्षित भण्डारण सुनिश्चित करें : गोविंद सिंह राजपूत

खाद्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश, किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें  भोपाल । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में आगामी दिनों असामयिक वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। अत: रबी विपणन वर्ष 2025-26 में अभी तक उपार्जित गेहूँ का परिवहन एवं भण्डारण सुनिश्चित करें। इस तरह के प्रयास करें कि किसी भी उपार्जन केन्द्र पर असामयिक वर्षा से गेहूँ भीगना नहीं चाहिए। 7 लाख मीट्रिक टन से अधिक का गेहूँ उपार्जन मंत्री श्री राजपूत ने कहा है कि अभी तक 7 लाख 98 हजार 461 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया जा चुका है। इसमें से 6 लाख 96 हजार 625 मीट्रिक टन उपार्जित गेहूँ का परिवहन एवं भण्डारण किया जा चुका है। शेष मात्रा 1 लाख 1 हजार 836 मीट्रिक टन गेहूँ का परिवहन एवं भण्डारण अति शीघ्र करवायें। कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध गेहूँ का परिवहन कर गोदामों में सुरक्षित भण्डारण के लिये जरूरी हो तो अन्य परिवहनकर्ताओं के ट्रकों को इस कार्य में लगाएं। ग...

वैश्विक मंच पर फार्मेसी अनुसंधान को नई दिशा देगी बोरावां की अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला

यूएसए और ताइवान के विशेषज्ञों सहित देश-विदेश के शोधकर्ताओं ने साझा किए नवाचार और चुनौतियां खरगोन | फार्मेसी अनुसंधान और क्लीनिकल ट्रायल्स के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से जीआर व्हाय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, बोरावां में "क्लीनिकल ट्रायल्स पद्धतियों, चुनौतियों और वैश्विक नवाचार" विषय पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में अमेरिका, ताइवान और भारत के नामी शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का उद्देश्य फार्मेसी के क्षेत्र में नवीनतम शोध और तकनीकों को साझा करना, क्लीनिकल ट्रायल्स की जटिलताओं को समझना और रोगी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना था। यह कार्यशाला वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं परमाणु विज्ञान अनुसंधान बोर्ड के सहयोग से आयोजित की गई, जो फार्मेसी अनुसंधान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यूएस और ताइवान के विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ. बिथेनी कारपेंटर, क्लिनिकल फार्मेसी सुपरवाइजर (मरीन हेल्थ मेडिकल सेंटर, कैलिफोर्निया,...

मध्यप्रदेश में पत्रकारों पर बढ़ते हमले लोकतंत्र के लिए खतरा: संगीता शर्मा

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता बोली, सरकार प्रेस की आज़ादी को दबाने की कोशिश कर रही, भाजपा नेतृत्व ले संज्ञान भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने राज्य में पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि भोपाल में एक पत्रकार के साथ पुलिस की बर्बर कार्रवाई निंदनीय और शर्मनाक है। इस घटना ने प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुश्री शर्मा ने भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल की सराहना करते हुए कहा कि, सरकार की नीतियों से असहमत होकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ खड़ा होना एक साहसिक कदम है, जो यह साबित करता है कि भाजपा सरकार प्रेस की स्वतंत्रता को दबाने में लगी है। पत्रकारों पर हमले में श्री नड्डा और श्री शर्मा चुप क्यों ? कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सवाल किया, आप तो मध्यप्रदेश के दामाद हैं, लेकिन प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे सरकारी हमलों पर आपकी चुप्पी क्यों? क्या भाजपा सरकार सच का गला घों...

वूमेंस पॉवर ग्रुप द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

भोपाल । वूमेंस पॉवर ग्रुप की संचालिका श्रीमती चंचल सिंह के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की अनेक प्रतिष्ठित महिलाएं और पार्षद शामिल हुईं। इस आयोजन की मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता रामेश्वर शर्मा थीं। उनके साथ वार्ड 81 की पार्षद श्रीमती बबीता डोंगरे, वार्ड 82 की पार्षद श्रीमती ज्योति मिश्रा, वार्ड 80 की पार्षद श्रीमती सुनीता गुड्डू भदोरिया भी उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त, समाजसेवी दीदी ममता राय, दीदी प्रीति पांडे और अन्य बहनों ने भी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में रंगों और उल्लास के साथ-साथ महिलाओं के सशक्तिकरण, समाज में उनकी भूमिका और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सभी बहनों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने वूमेंस पॉवर ग्रुप के इस प्रयास की सराहना की और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य करने का संदेश दिया।

विराट कवि सम्मेलन में ओजस्वी वाणी से राष्ट्र भक्ति जगाएंगी अनामिका अंबर

लक्ष्य चंडी महायज्ञ का मिला आमंत्रण, वैराग्यानंद गिरी महाराज के प्रयासों से सनातन धर्म का जागरण जारी भोपाल । मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 17 अप्रैल को शाम 7:30 से 10 बजे तक आयोजित होने वाले विशाल, विराट कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध विश्व कवयित्री एवं गायिका अनामिका अंबर अपनी ओजस्वी वाणी से भारतवासियों को राष्ट्रभक्ति और सनातन धर्म के प्रति प्रेरित करेंगी। इस अवसर पर उन्हें 1 लाख 8 देवी के लक्ष्य चंडी महायज्ञ के लिए सम्मानपूर्वक श्रीफल भेंट कर आमंत्रित किया गया। यह आयोजन आचार्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा के मार्गदर्शन में हो रहा है, जिनका सतत प्रयास रहा है कि भारत में सनातन संस्कृति और धर्म का प्रचार-प्रसार हो और राष्ट्र उत्थान के लिए आध्यात्मिक चेतना जागृत की जाए। उन्होंने कई वर्षों से देश-विदेश में भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए अनेक प्रयास किए हैं, और यह कवि सम्मेलन भी उसी श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। बुधवार को अनामिका अंबर के मेरठ स्थित निवास पर आचार्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज...

साउंड हीलिंग शरीर को ऊर्जावान बनाए रख, तनाव को कम करता है: डॉ आरती सिन्हा

सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारियों के मंच  में साउंड हीलिंग पर विशेष सत्र आयोजित भोपाल। आरती सिन्हा ट्रस्ट की श्रृंखला पीसफुल माइंड्स द्वारा मानसिक स्वास्थ्य की जागृति तथा साउंड हीलिंग के पुरातन ज्ञान को जनसामान्य तक पहुंचने के उद्देश्य से राजधानी भोपाल के चार इमली क्षेत्र में सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारियों के वन बहुउद्देशीय हॉल, चार इमली, भोपाल में एक विशेष सत्र का आयोजन किया, जिसमें देश की जानी-मानी साउंड हीलर डॉ. आरती सिन्हा ने तनाव मुक्त जीवन प्रबंधन पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। इस सत्र में अधिकारियों को साउंड हीलिंग चिकित्सा के लाभों से परिचित कराया गया और बताया गया कि उम्र के इस पड़ाव में तनाव, शारीरिक असंतुलन और मानसिक अशांति को दूर करने के लिए यह चिकित्सा कितनी प्रभावी हो सकती है। डॉ. आरती सिन्हा ने बताया कि साउंड हीलिंग न केवल शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने में सहायक है, बल्कि यह मानसिक शांति प्रदान कर तनाव को भी कम करता है। उन्होंने वैज्ञानिक तथ्यों और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि कैसे ध्वनि तरंगें शरीर की कोशिकाओं पर सकारात्मक प्रभाव डालती हैं और स्वस्थ जीवनशैली मे...

मध्यप्रदेश के लोकल उत्पादों को मिली ग्लोबल पहचान

ओडीओपी-एक्सपो बना सफलता की मिसाल भोपाल । ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल में आयोजित ‘एक जिला-एक उत्पाद’ एक्सपो ने मध्यप्रदेश के कारीगरों और किसानों के उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस एक्सपो में 38 जिलों के विशिष्ट ओडीओपी उत्पादों का शानदार प्रदर्शन किया गया, जिससे स्थानीय उत्पादों को नए बाजार मिले और निवेशकों ने इनमें गहरी रुचि दिखाई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ओडीओपी योजना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हर जिले का एक विशिष्ट उत्पाद उसकी सांस्कृतिक और आर्थिक पहचान बन सकता है। इस एक्सपो में पारंपरिक कला, हस्तशिल्प और कृषि उत्पादों का जीवंत प्रदर्शन किया गया, जिससे कारीगरों को न सिर्फ सराहना मिली, बल्कि उनके उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का अवसर भी मिला। हस्तशिल्प और कृषि उत्पादों की अनूठी प्रदर्शनी  ओडीओपी-एक्सपो में लगे विशेष स्टॉल्स ने परंपरा और नवाचार का संगम प्रस्तुत किया। लाइव काउंटर पर बाग प्रिंट, जरी जरदोजी, बटिक प्रिंट, चंदेरी साड़ी और अन्य हस्तश...

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 5 मई तक होगी : गोविंद सिंह राजपूत

खाद्य मंत्री ने कहा, गेहूं उपार्जन से किसानों को बड़ा लाभ, बोनस सहित 2600 प्रति क्विंटल में होगी खरीदी भोपाल ।  न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी 15 मार्च से शुरू हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 5 मई तक की जायेगी। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये के अलावा किसानों को 175 रुपये प्रति क्विटल बोनस भी देगी। इस बार 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा। किसानों गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी। साथ ही जिन किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे 31 मार्च 2025 तक अपना पंजीयन अवश्य करवा लें ताकि उपार्जन में परेशान न होना पड़े।  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार किसानों के हित में प्रतिबद्ध है और उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। खरीदी केंद्रों पर सुविधाओं का विस्तार...

500 करोड़ के औद्योगिक निवेश से राजगढ़ में विकास की नई राह : डॉ यादव

मुख्यमंत्री ने किया शौर्य स्मारक और अस्पताल भवन का लोकार्पण, 12.83 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन 275 किमी लंबी रामगंज मंडी-भोपाल रेल लाइन से बढ़ेगी कनेक्टिविटी भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ जिले को 500 करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश की सौगात दी है। इस निवेश से विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित की जाएंगी, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। रविवार को राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 40.62 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शौर्य स्मारक और जिला अस्पताल भवन का लोकार्पण किया। साथ ही 12.83 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन भी किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश में 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे प्रदेश के हर अंचल को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 275 किमी लंबी रामगंज मंडी-भोपाल रेल लाइन इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात होगी, जिससे मध्यप्रदेश और राजस्थान की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि फोर...

महामंडलेश्वर वैराग्यानन्द गिरी महाराज ने मैथिली ठाकुर को दिया महायज्ञ का आमंत्रण

विश्व का सबसे बड़ा महायज्ञ: 14 से 20 अप्रैल तक ग्वालियर में आध्यात्मिक महासंगम भोपाल । भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को नया आयाम देने के लिए 1008 कुंडी लक्षचंडी महायज्ञ का ऐतिहासिक आयोजन मेला ग्राउंड, ग्वालियर (मप्र) में 14 से 20 अप्रैल 2025 तक होने जा रहा है। यह महायज्ञ विश्वभर के श्रद्धालुओं और संत समाज के लिए एक अनूठा आध्यात्मिक अनुभव होगा। इस महायज्ञ का आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज के सान्निध्य में किया जा रहा है। उन्होंने इस दिव्य आयोजन में भारत की सुप्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर को आमंत्रित किया है। नई दिल्ली में महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज और 1008 कुंडी लक्ष्यचंडी महायज्ञ की आयोजन समिति के प्रमुख जनों ने मैथिली ठाकुर से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया। मैथिली ठाकुर की सुरक्षा को लेकर उठी मांग  महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विशेष अनुरोध किया है कि मैथिली ठाकुर की सुरक्षा को मजबूत किया जाए। ...

जनता को गुमराह कर रही प्रदेश सरकार, घोटालों से भरा है 20 साल का कार्यकाल : सुश्री संगीता शर्मा

कांग्रेस प्रवक्ता का तीखा वार, भ्रष्टाचार का अड्डा बना प्रदेश, सरकारी खजाने में डाका डाल रही सरकार भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की नीतियों और शासन प्रणाली को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर निवेश के झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह कर रही है। मीडिया में करोड़ों रुपए खर्च कर अपनी ब्रांडिंग करने वाली भाजपा सरकार वास्तव में निवेश और विकास के नाम पर सिर्फ हवा-हवाई दावे कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर विभिन्न विभागों में चल रहे "प्रभार" के खेल पर सवाल उठाते हुए सुश्री शर्मा ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार को संगठित रूप से बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश का खजाना लूटने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की 38 पीढ़ियों का आर्थिक बंदोबस्त करने के लिए सरकारी धन को ठिकाने लगाया जा रहा है। भाजपा ने विकास के झूठे दावों में पीएचडी कर ली  कांग्रेस प्...

ग्लूकोमा से बचाव के लिए जागरूकता और समय पर जांच है जरूरी : प्रो. (डॉ.) अजय सिंह

एम्स में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन भोपाल । एम्स भोपाल ने विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अवसर पर एक विशेष जागरूकता अभियान और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्लूकोमा के प्रति लोगों को जागरूक करना और इस "मूक दृष्टि चोर" से बचाव के लिए समय पर जांच और उपचार को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम के दौरान प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, ग्लूकोमा एक गंभीर नेत्र रोग है, जो समय पर पहचाना न जाए तो स्थायी दृष्टिहानि का कारण बन सकता है। इसीलिए, 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों और ग्लूकोमा के पारिवारिक इतिहास वाले लोगों को नियमित नेत्र परीक्षण अवश्य कराना चाहिए। एम्स भोपाल का यह प्रयास समाज में नेत्र स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने और समय पर जांच को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समय पर जांच और उपचार से बचाव संभव : डॉ भावना शर्मा कार्यक्रम के दौरान नेत्र विज्ञान विभाग की प्रमुख, डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि ग्लूक...

गर्भवती महिलाओं के पोषण और सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला अधिकार मंच का अभिनव प्रयास  भोपाल । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला अधिकार मंच, भोपाल ने पोषण पखवाड़ा माह और इंपैक्ट फॉर न्यूट्रीशन के तहत एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए बाबा नगर आनंदम आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 4, शाहपुर में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान सही आहार, मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक देखभाल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। महिला अधिकार मंच की भोपाल जिला अध्यक्ष नीता मनवानी, पूजा मंगतानी, निशिका लालवानी, डॉ. जसप्रीत कौर, मदीहा रेशमवाला, ज्योति वसंता, भावना शर्मा, शिरीन कुरैशी और मेघना सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस सामाजिक जिम्मेदारी के महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा बने। यह पहल मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। मन्नत वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती अंजिता सभलोक और उनकी टीम ने भी इस अभियान में शामिल हो कर भरपूर सहयोग दिया।  गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार टोकनी वितरित इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं ...

एम्स ने फेफड़ों के कैंसर पैथोलॉजी पर सीएमई और कार्यशाला का आयोजन किया

भोपाल। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में एम्स भोपाल के पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन विभाग द्वारा डीआईएएमओएनडीएस केंद्र के सहयोग से 8 मार्च को ‘फेफड़ों के कैंसर पैथोलॉजी’ पर एक दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम और कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रम का नेतृत्व प्रो. वैशाली वालके, अध्यक्ष पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन विभाग कर रही हैं। प्रो. दीप्ति जोशी, प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर, डीआईएएमओएनडीएस केंद्र, एम्स भोपाल, सह-अध्यक्ष के रूप में और डॉ. उज्जवल खुराना, अतिरिक्त प्रोफेसर पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन विभाग आयोजन सचिव के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं। इस सीएमई और कार्यशाला को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें मध्य प्रदेश भर से 45 प्रतिनिधि, वरिष्ठ संकाय सदस्य, स्नातकोत्तर छात्र और परामर्शदाता पैथोलॉजिस्ट शामिल हैं।  प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इस कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “फेफड़ों का कैंसर दुनियाभर में कैंसर से होने वाली मृत्यु दर के प्रमुख कारणों में से एक है, और इसका शीघ्र एवं सटीक निदान प्रभावी उपचार के लिए अत्य...

नोबेल शक्ति मंथन सम्मान’ से सम्मानित हुईं हर संभव फाउंडेशन की मातृ शक्तियाँ

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जेसीआई का आयोजन रायपुर । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जेसीआई नोबल रायपुर द्वारा समाज सेवा और सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को ‘नोबेल शक्ति मंथन सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इस गरिमामय समारोह में हर संभव फाउंडेशन की मातृ शक्तियों को स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान कर उनके अथक प्रयासों की सराहना की गई। सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं में पुष्पलता त्रिपाठी, पूनम शुक्ला, खुशबू त्रिपाठी, प्रीति मिश्रा, प्रेमलता त्रिवेदी, ज्योति झा, श्वेता घुरूई, सीमा छाबड़ा, परी तिवारी और तृप्ति सक्सेना शामिल रहीं। जेसीआई रायपुर के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि महिलाएँ समाज के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं और उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। ऐसे आयोजनों से महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी और वे समाज सेवा के कार्यों को और अधिक सशक्त रूप से आगे बढ़ा सकेंगी। सम्मानित महिलाओं ने इस अवसर पर हर संभव फाउंडेशन और जेसीआई रायपुर का आभार व्यक्त किया और समाज के हित में अपने प्रयासों को और अधिक ऊर्जा और संकल्प के साथ जारी रखने का वचन दिया...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...

सशक्त नारी, सशक्त समाज, सशक्त भारत

श्रीमती कृष्णा गौर भारतीय संस्कृति में नारी को सदा ही शक्ति, विद्या और सृजन का प्रतीक माना गया है। भारतीय परंपरा का मूल "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः" की अवधारणा है। हमारी प्राचीन सभ्यता में गार्गी, मैत्रेयी से रानी चैनम्मा, पुण्यश्लोका रानी अहिल्याबाई होल्कर और वीरांगना लक्ष्मीबाई जैसी नारियों ने न केवल समाज को दिशा दी, बल्कि अपने समय में नेतृत्व का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। भारतीय संस्कृति में महिलाओं को हमेशा सम्मान और उच्च स्थान दिया गया है। वैदिक काल में वेदाध्ययन, राजनीति और धर्मशास्त्र में महिलाओं की भागीदारी देखी गई। देवी सरस्वती, देवी लक्ष्मी और माँ दुर्गा के रूप में नारी को विद्या, समृद्धि और शक्ति का स्वरूप माना गया है। इतिहास गवाह है कि महिलाओं ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। आज की महिलाएँ सिर्फ घर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं। शिक्षा, विज्ञान, राजनीति, खेल और व्यापार में भारतीय महिलाओं ने अपनी सशक्त पहचान बनाई है। कल्पना चावला, पीटी ऊषा, पी.वी. सिंधु, किरण मजूमदार शॉ, फाल्गु...

महिला सशक्तिकरण की शुरुआत घर से

महिला दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि आत्ममंथन और संकल्प का अवसर है। हम जब भी महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा की बात करते हैं, तो इसका समाधान केवल कानून और नीतियों तक सीमित नहीं होना चाहिए। असली बदलाव तब आएगा जब हम इसकी शुरुआत अपने घर से करेंगे।   बेटियों को सशक्त बनाने के साथ-साथ बेटों को संस्कार देना भी उतना ही आवश्यक है। हमें अपने घर के लड़कों को यह सिखाना होगा कि हर महिला, चाहे वह उनकी माँ, बहन, सहपाठी, सहकर्मी या अजनबी ही क्यों न हो, सम्मान और समानता की हक़दार है। वे न केवल खुद किसी महिला का अपमान न करें, बल्कि किसी और को भी ऐसा करने से रोकें। यही सही अर्थों में महिला सशक्तिकरण होगा।   अगर हर परिवार यह जिम्मेदारी ले कि उनके बेटे महिलाओं को सम्मान देना सीखें, तो समाज में अपराध और भेदभाव की जड़ें खुद-ब-खुद खत्म होने लगेंगी। इसलिए इस महिला दिवस पर संकल्प लें, बेटियों को ताकत और बेटों को संस्कार देंगे, ताकि वे न केवल महिलाओं का सम्मान करें बल्कि हर किसी को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। जब बेटों के विचार बदलेंगे, तभी समाज की सोच बदलेगी, और तब सही मायनों में महिला स...

लक्ष्यचंडी महायज्ञ से पहले, महामंडलेश्वर वैराग्यनंद और कमलनाथ की गुप्त मुलाकात से बढ़ेगा सियासी पारा

ग्वालियर में 14 अप्रैल से हो रहे 1008 कुंडीय लक्ष्यचंडी महायज्ञ से आखिर किस दल को होगा फायदा ? महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यनंद गिरी महाराज को साधने में जुटी कांग्रेस, कमलनाथ ने शुरू किया डैमेज कंट्रोल भोपाल । प्रदेश की राजनीति का एक प्रमुख केंद्र बिंदु ग्वालियर  में पहली बार 1008 कुंडीय लक्ष्यचंडी यज्ञ का आयोजन 14 से 21 अप्रैल तक मेला मैदान में किया जाएगा, जिसका उद्देश्य विश्व कल्याण, राष्ट्र उन्नति और आध्यात्मिक जागरण है। उक्त आयोजन के संबंध में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने बताया कि यज्ञ के दौरान 1008 पवित्र हवन कुंडों की स्थापना की जाएगी और 21 आचार्यों एवं 11 हजार विद्वान ब्राह्मणों द्वारा एक लाख दुर्गा सप्तशती पाठ किए जाएंगे। 11 पवित्र नदियों, 10 महाविद्याओं, पांच महासागरों, दो देवी स्थानों एवं मानसरोवर से जल लाकर यज्ञ में आहुति दी जाएगी। इस दिव्य आयोजन के माध्यम से 11 करोड़  मंत्रों की आहुतियां समर्पित की जाएंगी, जो विश्व शांति और मानव कल्याण के लिए एक अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा उत्पन्न करेंगी। इस महायज्ञ में देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित हस्ति...

महिला उद्यमियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी जीआईएस: नीता मनवानी

आयोजन की सफलता पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को दी बधाई, जताया आभार  भोपाल । राजधानी भोपाल में हाल ही में आयोजित हुई ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट प्रदेश की महिला उद्यमियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। यह समिट न केवल राज्य में आर्थिक विकास को नई दिशा देगी, बल्कि महिला उद्यमियों के लिए असीमित संभावनाओं के द्वार भी खोलेगी। देश की जानीमानी न्यूमरोलॉजिक एवं समाजसेवी नीता मनवानी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को 33 हजार करोड़ के मिले निवेश प्रस्ताव और आयोजन की सफलता पर महिला उद्यमियों की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं को अपने स्टार्टअप और व्यवसायों को विस्तार देने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों, उद्योगपतियों और नीति-निर्माताओं के साथ संवाद का एक अनूठा मंच प्राप्त हुआ है। इससे उन्हें न केवल पूंजी और तकनीकी सहयोग की जानकारी मिली बल्कि नई रणनीतियों, आधुनिक व्यापार प्रथाओं और नवीनतम बाजार रुझानों को जानने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ। नीता मनवानी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजनाएं, सब्सिडी और सहयोगी ...

निरुपमा खरे को "मन बंजारा" के लिए श्रीमती सुशीला जिनेश स्मृति पुरस्कार

हिंदी लेखिका संघ के 30वें वार्षिक कृति पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन  भोपाल। [समीक्षा एक्सप्रेस]। हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रख्यात साहित्यकार निरुपमा खरे को उनके काव्य संग्रह "मन बंजारा" के लिए श्रीमती सुशीला जिनेश स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें हिंदी लेखिका संघ के 30वें वार्षिक कृति पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। यह भव्य समारोह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से प्रतिष्ठित साहित्यकार, शिक्षाविद और विद्वान शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मला भूरिया, मंत्री, महिला एवं बाल विकास, मध्यप्रदेश शासन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में संतोष चौबे, कुलाधिपति, रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय एवं निदेशक, विश्व रंग उपस्थित रहे। इसके अलावा, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, निदेशक, रामायण शोध केंद्र, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि डॉ. आरती दुबे, शिक्षाविद एवं वरिष्ठ साहित्यकार, सारस्वत अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदी लेखिका संघ की प्रांत अध्यक्ष कुमकुम ...