-कर्मचारियों के जोश, उत्साह एवं भोपाल वासियों की जागरूकता से बना रिकार्ड भोपाल। भारतीय रेडक्रास सोसायटी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मप्र रेडक्रास राज्य शाखा द्वारा 24 घण्टे में रक्तदान शिविर को लेकर विश्व रिकार्ड बनाया है। रेडक्रास के कर्मचारियों और भोपाल वासियों ने देश और दुनिया में लगातार रक्तदान करने में अहम भूमिका निभाकर रेडक्रास को नये कीर्तिमान के साथ दिलाया गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड का खिताब। म.प्र. रेडक्रॉस सोसायटी के विश्व रिकार्ड बनने पर उत्साही रेडक्रास कर्मचारियों को ने डोल नागड़ों एवं आतिशी बाजी कर खुशी मनाई। पूरे शिविर में आने वाले ब्लड डोनर्स का रिकार्ड और सत्यापन गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के एशिया हेड डा. मनीष विश्नोई की निगरानी में किया गया और आज दिनांक 21.02.2020 को प्रात: 6.15 पर गोल्डन बुक ऑफ विश्व रिकार्ड का प्रमाण पत्र रेडक्रास राज्य शाखा के चेयरमैन आशुतोष रसिक बिहारी पुरोहित एवं जनरल सेके्रटरी डॉ. प्रार्थना जोशी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर रेडक्रास राज्य शाखा की प्रबंध समिति के सदस्य दीपक सिंह राजपूत सहित रेडक्रास के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।...