अहसास की मंजिल, गजल संग्रह का विमोचन आज


होटल लेक व्यु अशोका में सायं 5 बजे से होगा समारोह 


भोपाल । शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर व उड़ीया,हिंदी,उर्दू एवं अंग्रेजी भाषा की जानकार डॉ.ममता एक्का के ग़ज़ल संग्रह 'एहसास की मंज़िल' का विमोचन 7 जुलाई को सायं 5 बजे से होटल लेक व्यू अशोका में होगा। इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि रमाकांत दास (पूर्व ज्वाइंट सेक्रेट्री पार्लियामेंट) तथा अध्यक्षता  विल्फ्रेड लकड़ा (सेवानिवृत्त आईएएस) करेंगे। पुस्तक पर चर्चा एवं समीक्षा डॉ.नोमान खान तथा साज़िद रिज्वी करेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट