अक्टूबर माह तक सुनिश्चित करें इज्तिमा की बेहतर व्यवस्थाएँ


अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील के निर्देश

भोपाल। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने इस्लाम नगर ईट खेड़ी पहुँचकर वहाँ आगामी 22 नवम्बर से 25 नवम्बर तक होने वाले 72वें इज्तिमा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि इज्तिमा शुरू होने के एक माह पूर्व अक्टूबर तक सभी बेहतर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें।


इज्तिमा के पास दुकाने न लगे


आरिफ अकील ने कहा कि इज्तिमा स्थल के आसपास दुकाने नहीं लगें, जिससे आवागमन सुगम बना रहे। इज्तिमा स्थल के दो किलोमीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का मार्केट नहीं लगे। मेन रोड से अन्दर तक डेढ़ किलोमीटर के रास्ते को डबल किया जाये। बीच-बीच में डिवाइडर बनाये जाएं। अकील ने इज्तिमा के दो दिन बाद तक साफ-सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इज्तिमा स्थल पूर्ण रूप से प्लास्टिक प्रतिबंधित रहेगा।
मंत्री अकील ने इज्तिमा स्थल पर स्थायी लाइट व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर भी दोनों प्रवेश द्वारों पर आगन्तुकों के लिये सुविधा स्थल बनायें। ट्रेन टाइमिंग के संबंध में कलेक्टर रेलवे के डीआरएम से बैठक कर व्यवस्था तय करें। भोपाल टॉकिज से इज्तिमा स्थल तक व्यवस्था बनाये रखने के लिये वॉलेन्टियर्स का सहयोग लिया जाए। पुलिस प्रशासन के साथ वॉलेन्टियर्स की बैठक कराई जाए। अकील ने कहा कि इज्तिमा के दौरान वहाँ डॉक्टर्स भी तैनात रहें। लाम्बाखेड़ा रास्ते पर भी स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा मुहैया कराई जाए। बैठक में संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव, पुलिस योगेश देशमुख, डीआईजी पुलिस इरशाद वली और कलेक्टर तरूण पिथौड़े उपस्थित थे।


Comments