अमेरिका के एफबीआई दल ने डीजीपी से भेंट की
प्लेक भेंट कर की मध्यप्रदेश पुलिस की सराहना
भोपाल। संयुक्त राज्य अमेरिका के एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन) दल ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह से मुलाकात की और उन्हें प्लेक(स्मृति चिन्ह) भेंट किया। इस प्लेक पर एफबीआई द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस की सराहना प्रदर्शित थी। हाल ही में मध्यप्रदेश पुलिस के सायबर सेल द्वारा इंदौर में जो कॉल सेंटर पकड़ा गया है, उसके द्वारा अमेरिका के लोगों को भी ठगे जाने का पता चला है। इससे खुश होकर मध्यप्रदेश पुलिस के प्रति धन्यवाद जाहिर करने एफबीआई का दल पुलिस मुख्यालय पहुंचा था। पुलिस महानिदेशक सिंह ने एफबीआई के दल को भरोसा दिलाया कि सायबर क्राइम से प्रभावित अमेरिकी नागरिकों की मध्यप्रदेश पुलिस हर संभव मदद करेगी।
विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर शाखा पुरूषोत्तम शर्मा के साथ पुलिस महानिदेशक से भेंट करने पहुंचे इस दल में एफबीआई के स्पेशल ऐजेंट के माइक स्टूकेल व अमेरिकन ऐंम्बेसी के पुलिस लाइजनिंग ऑफीसर मनु शर्मा शामिल थे। एफबीआई के दल ने मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा सायबर क्राइम पर नियंत्रण एवं सायबर क्राइम की घटनाओं का खुलासा करने की सराहना की। साथ ही इसके लिए पुलिस महानिदेशक को धन्यवाद दिया।
विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर शाखा पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि अमेरिका से आए एफबीआई के दल के साथ जानकारी साझा की गई है। इससे सायबर क्राइम से पीड़ित अमेरिकी नागरिकों की पहचान कर उनकी मदद की जा सकेगी। ज्ञात हो अमेरिका की एफबीआई ऐजेंसी भारतीय सीबीआई की तर्ज पर काम करती है।
Comments