बजट सत्र में व्हिप जारी करना एक सामान्य प्रक्रिया : दुबे


भोपाल । प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे ने कहा कि आमतौर पर बजट के दौरान विधानसभा में पार्टी के विधायकों और लोकसभा मेंं सांसदों को व्हिप जारी करना एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विनियोग विधेयक सहित कई शासकीय विधेयक पारित किये जाते हैं तथा विपक्ष द्वारा लाये गये कटौत्री प्रस्ताव के दृष्टिगत भी व्हिप जारी किया जाता है। हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने भी बजट सत्र के लिए तीन लाईन का व्हिप जारी किया था और 10 जुलाई  को सांसदों की उपस्थिति को अनिवार्य किया था। दुबे ने बताया कि आमतौर पर यह परंपरा रही है कि बजट सत्र में विधायकों की सदन में उपस्थिति अनिवार्य करने के लिए व्हिप जारी की जाती है।

निराश भाजपा डाॅग्स पर कर रही  राजनीति


देश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे ने कहा  कि सत्ता जाने के बाद भाजपा में इनती निराशा व्याप्त है कि वह पुलिस के डाॅग्स पर भी राजनीति करने पर आमादा हैं। दुबे ने कहा कि पुलिस विभाग में जो डाॅग्स के हेन्डलर्स होते हैं, उनका स्थानांतरण होता है और वे डाॅग्स के जीवन पर्यन्त साथ रहते हैं। अपराध के अनुसंधान में जब डाॅग्स का उपयोग किया जाता है तो वही हेन्डलर्स जो डाॅग्स के साथ रहता है वह उसकी भाषा एवं संकेतों को समझा पाता है और एक ही हेन्डलर एक डाॅग के साथ ट्यून्ड होता है। भाजपा से अपेक्षा है कि वह रचनात्मक प्रतिपक्ष की भूमिका निभाये। निराशा में तथ्यहीन विषयों को मुद्दा बनाकर राजनीति करना बंद करे।


Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट