भोपाल । सपाक्स पार्टी की राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ वीणा घाणेकर नेे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण और चेतावनी भरी बात यह लगी कि बीमा क्षेत्र को एफडीआई के हवाले 100 फीसदी कर दिया गया है। अर्थात् फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टर्स भारत में कहीं भी अपनी बीमा कंपनियां खोल सकते हैं। पूर्व में उन्हें 100 फीसदी छूट नहीं थी। पूर्व में 49 फीसदी फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टर्स एवं 51 फीसदी भारत सरकार की पार्टनरशिप थी। किंतु अब भारतीय बीमा कंपनियां जैसे भारतीय जीवन बीमा निगम, यूनाइटेड इंश्योरेंस, नेशनल इंश्योरेंस, न्यू इंडिया एश्योरेंस एवं ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनियां अब एफडीआई की बीमा कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें उनका मरण निश्चित है। अर्थात् भारत के नागरिकों का जीवन बीमा, जनरल इंश्योरेंस, व्यापार का इंश्योरेंस, गाड़ियों का इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस अब फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट की बीमा कंपनियां कर सकती हैं, जिसमें भारत सरकार का कोई भी शेयर नहीं रहेगा ।अब हम सभी विदेशों की कंपनियों के हाथों में असहाय हो जाएंगे । ऐसी नीतियां पॉलिसी विश्व में किसी भी देश में नहीं है। हमारी कंपनियों को डुबाने का यह प्लान हमें कतई स्वीकार नहीं होना चाहिए । ऐसा निर्णय क्यों लिया गया ? यह एक यक्ष प्रश्न है।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments