भाजपा का गेम प्लान मप्र में नहीं चलेगा : अजय सिंह


-पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने साधा भाजपा नेताओं पर निशाना


सीधी । मध्य प्रदेश में कर्नाटक की तर्ज पर भाजपा का गेम प्लान नहीं चलेगा। वहां की परिस्थितियां भिन्न थीं, समझौते की सरकार थी। लेकिन यहां कांग्रेस को कोई दिक्कत नहीं है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ''राहुल'' ने आज गृह ग्राम शिवराजपुर में पत्रकारों से बातचीत में यह विश्वास व्यक्त किया। सीधी जिले में राजनैतिक शून्यता और प्रशासनिक अराजकता के सवाल पर श्री राहुल ने कहाकि वर्तमान पदाधिकारी हैं, वरिष्ठ लोग हैं, यह सवाल उनसे पूंछा जाय कि क्यों इस तरह की हालत सीधी जिले में बनी है। यह हालात तो भाजपा के शासन काल में भी नहीं थे। यह कहना उचित नहीं है कि बीजेपी ठीक थी। लेकिन यह एक संवेदनशील जिला है, गरीबों का जिला है। यहां पर उस हिसाब से काम करने की आवश्यकता है। प्रशासनिक सवाल पर उन्होंने कहाकि '' इतना ही कहना चाहूंगा कि यहां के एक जमाने के कलेक्टर छत्तीसगढ़ के मुक्ष्यमंत्री तक बने हैं। और सिर्फ और सिर्फ जनता की आवाज सुनकर काम करने वाले थे। जितने भी लोग हैं, जिा पोस्ट पर हो, जिस विभाग में हों वह उचित काम करें, प्रार्थना कर सकता हूं। इसके पहले उन्होंने जिले के विभिन्न अंचलों से आये लागों की चैपाल लगाकर उनकी समस्यायें सुनी।


Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन