भोपाल । जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मप्र प्रभारी अमित वर्मा ने बजट को देशवासियों के हितों के लिए मिलाजुला बताया है। एक ओर जहां उन्होंने रेल परिचालन, मेट्रो एवं रेलवे में निजी भागीदारी की तारीफ की, वहीं कृषि क्षेत्र और देश में लाइसेंसराज तथा बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई बढ़ाने को भी सही माना। वहीं, दूसरी ओर युवाओं एवं किसानों के लिए कम योजनाएं होने के कारण इसे गलत भी बताया। देशवासियों के लिए पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस की कीमतें सस्ता ना करने हेतु ड्यूटी टैक्सेस कम न किए जाने की भी उन्होंने आलोचना की। कुल मिलाकर उन्होंने यह कहा कि यह एक मिलाजुला बजट है, जिसके कई फायदे भी हैं तो कई नुकसान भी।
भोपाल। प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी सविता मालवीय का जन्मदिन अर्पिता सामाजिक संस्था द्वारा संचालित राजधानी के कोलार स्थिति सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पर वहां रहने वाले वृद्धजनों की सेवा सत्कार कर मनाया गया। यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों की खुशी इस अवसर पर देखते बन रही थी। सविता मालवीय के सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पहुंचे उनके परिजनों और सखियों ने सभी बुजुर्गों को खाना सेवाभाव से खिलाया और अंत में केक खिलाकर जन्मदिन के आयोजन को आनंदमय कर दिया। इस जन्मदिन कार्यक्रम को संपन्न कराने में सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस जन्मदिन अवसर को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सविता मालवीय के परिजन विवेक शर्मा, सुनीता, सीमा और उनके जेठ ओमप्रकाश मालवीय सहित सखियां रोहिणी शर्मा, स्मिता परतें, अर्चना दफाड़े, हेमलता कोठारी, मीता बनर्जी आदि की उपस्थिति प्रभावी रही। सभी ने सविता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो वहां रहने वाले बुजुर्गों ने ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया ने जन्मदिन आश्रम आकर मनाने के लिए सविता माल
Comments