एक ही दिन में तीन जनहितैषी फैंसला करना स्वागत योग्य : शोभा


अपने त्वरित फैसलों से कमलनाथ सरकार ने कांग्रेस की लोक-कल्याणकारी नीति और नीयत को स्पष्ट किया


भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्षा शोभा ओझा ने कहा कि नाथ सरकार द्वारा एक ही दिन में तीन जनहितकारी निर्णय लिए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा की हाल ही में संपन्न हुई बैठक में कांग्रेस सरकार ने तीन अशासकीय संकल्प सर्व सम्मति से पारित किये। जनहित को ध्यान में रखते हुए मात्र पांच मिनट में तीन संकल्पों को मंजूरी प्रदान करते हुए कांग्रेस सरकार ने अपनी सकारात्मक नीति और नीयत स्पष्ट कर दी है।
श्रीमती ओझा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार लगातार जन-कल्याणकारी निर्णय ले रही है। इसी कड़ी में जनहित और प्रदेश के विकास से जुड़ा पहला अशासकीय संकल्प यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण के लिए अभी तक 1.50 लाख रूपये की जो राशि दी जाती है, उसे शहरी क्षेत्रों के समान ही 2.50 लाख रुपए किये जाने के प्रस्ताव को सर्वानुमति से मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
श्रीमती ओझा ने कहा कि इसी प्रकार दूसरा अशासकीय संकल्प यह लिया गया कि दशहरा, दीपावली एवं होली जैसे त्यौहारों पर छुट्टियों की संख्या में वृद्धि की जाए और छुट्टियों के तुरंत बाद कोई परीक्षा आयोजित न की जाए। इस आशय से संबंधित संकल्प को भी सदन ने स्वीकृति प्रदान की, जो कि जनहित और छात्र-हित में लिया गया एक स्वागत योग्य फैसला है।  श्रीमती ओझा ने कहा कि इसी तरह तीसरा प्रस्ताव यह रहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा का सदन केन्द्र शासन से यह अनुरोध करता है कि इटारसी से चलकर इलाहबाद के लिए प्रतिदिन चलने वाली एक नई ट्रेन चलाई जाए। यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जायेगा। श्रीमती ओझा ने कहा कि ये तीनों ही निर्णय प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखकर लिए गए ऐसे फैसले हैं जिनसे मध्यप्रदेश सरकार की कार्यशैली के साथ ही उसकी जनहितैषी मंशा भी सामने आई है।


Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट