गरीब, पीड़ित, शोषित, मजदूर की बद्दुआ न ले कमलनाथ सरकार


मानवता की सच्ची सेवा ही राष्ट्र धर्म है : दुर्गेश केसवानी


भोपाल । सद्भावना अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने संयोजक दुर्गेश केसवानी के नेतृत्व में दीनदयाल रसोई सुल्तानिया हॉस्पिटल के सामने थाली बजाकर कमलनाथ सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। कमलनाथ सरकार हर मोर्चे पर विफल सरकार है। जनकल्याण की जितनी भी योजनाएं भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई थी उनको बंद करने की द्वेष पूर्ण कार्रवाई सरकार के द्वारा की जा रही है। गरीबों को थाली में मात्र 5 रुपये में भरपेट भोजन दिया जाता था, उसको भी बंद कर दिया गया है । उसके विरोध में अनेक कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ संकेतिक प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संयोजक दुर्गेश केसवानी ने बताया कि सरकार तो प्रजा की पालनहार कहलाती है, जनता को किस प्रकार खुश रखा जाए, यह सब सरकार पर निर्भर करता है। सरकार की नीति और नियत से ही जनता का जीवन व्यतीत होता हे। वक्त है बदलाव के नारे के साथ आई कमलनाथ सरकार ने कब वक्त है बदले में तब्दील हो गई और जनता के लिए चलाई जा रही पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा जन कल्याण की योजनाएं बंद कर दी गई। हद तो तब हो गई जब दीनदयाल रसोई  जिसमे की गरीब, मजदूर, शोषित, पीड़ित व्यक्ति को 5 रुपये में भरपेट खाने योजना सरकार के द्वारा चलाया जा रहा था, उसको कमलनाथ सरकार ने बंद कर गरीबों की हाय और बद्दुआ न ले कमलनाथ सरकार । इस अवसर पर मंच के बसंत गंनोते, अंजनी कुमार त्रिपाठी, बद्री मैथिल, नरेश लखानी, विकास बरतेले, नरेश लालवानी, मनीष होलारामनी, योगेंद्र परिहार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।


 


Comments