हज-हाउस की भूमि अतिक्रमण-मुक्त कराने के निर्देश
भोपाल । पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने कहा है कि हज-हाउस की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाया जाये। उन्होंने हज-हाउस की भूमि का सीमांकन कर, अतिक्रमण-मुक्त कराने के निर्देश कलेक्टर तरुण पिथोड़े एवं आयुक्त नगर निगम विजय दत्ता को हज-हाउस भ्रमण के दौरान दिये। मंत्री अकील ने कहा कि हज-यात्रा शीघ्र प्रारंभ होने जा रही है। हज-यात्रियों का पहला जत्था 13 जुलाई को भोपाल पहुँचेगा। उन्होंने कहा कि देशभर से हज-यात्री भोपाल आते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जितनी भूमि हज-हाउस के लिये आवंटित की गयी है, उसका कब्जा हज कमेटी को दिलवाया जाये। उन्होंने मुख्य मार्ग से हज-हाउस तक आने वाले मार्ग की मरम्मत और दोनों ओर सीमेंट-कांक्रीट का फुटपाथ बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हज-हाउस के समीप की भूमि पर साफ-सफाई करवाई जाये, इस स्थान पर हाजियों के वाहन पार्क हो सकेंगे। उन्होंने हज-हाउस में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने, हज-हाउस तक हाईमास्ट और पहुँच मार्ग पर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश भी दिये। फायर-फाइटर की व्यवस्था भी 24×7 सुनिश्चित करने को कहा गया।
Comments