निर्दलीय प्रकाशन का 46 वां वार्षिकोत्सव कल,10 प्रांतों के रचनाधर्मी होंगे सम्मानित
भोपाल । निर्दलीय प्रकाशन के 46 वें वार्षिकोत्सव में देश के 10 प्रांतों के 40 सृजनधर्मियों को अलंकृत किया जायेगा। यह महोत्सव 7 जुलाई को श्यामला पहाड़ी स्थित गांधी भवन के मोहनिया सभागार में सम्पन्न होगा।
आयोजन सूत्रधार कैलाश आदमी व प्रवक्ता शुभम चौहान ने बताया कि इस एक दिवसीय समागम में दोपहर 3 बजे मुख्य समारोह आयोजित होगा जिसमें मनीषियों को नवाजा जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र शासन के जनसंपर्क मंत्री प्रकाशचंद शर्मा तथा अध्यक्ष जन संगठन एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रतन सिंह परमार रहेंगे। साहित्यकार अशोक निर्मल, आशा शर्मा व राजकुमारी चौकसे विशिष्ट अतिथि होंगे। मुख्य अतिथि मंत्री पीसी शर्मा को उनके सामाजिक सरोकारों व जनप्रियता के लिए अलंकृत भी किया जायेगा। कार्यक्रम का विधिवत व औपचारिक शुभारंभ दोपहर 1:30 बजे परिचय सत्र से होगा। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, तैलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, उप्र, मप्र व बिहार राज्यों से आए मनीषी परस्पर परिचय का आदान-प्रदान करेंगे।उसके बाद सांगठनिक सत्र रहेगा। जबकि शाम 4:45 बजे से 'संत साहित्य की प्रासंगिकता व परंपरा' विषय पर संत माधवानंद स्मृति व्याख्यान सत्र आयोजित होगा। शाम छह बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में भोपाल से बाहर के कवि रचनापाठ करेंगे।
यह होंगे सम्मानित
महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों के सृजनधर्मी पं. रामजीवन दुबे, राणा विनोद रावत, प्रेम भागचंदानी, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, विष्णु राजौरिया, प्रेम नारायण मालवीय, डॉ. अर्चना मिश्रा, मोहन शशि, डॉ. ललिता बी जोगड़, जया आर्य, प्राध्यापक डॉ. राजेंद्र सिंह नरवरिया, प्रिंस अभिषेक अज्ञानी, लल्लू लाल दर्शन, श्रीमती देविका, डॉ गोपेश बाजपाई, महेंद्र सिंह, प्रमिला रावत, बसंत लाल पांचाल, महेंद्र प्रसाद सिंह, रागिनी कुमारी, डॉ. हरी मोहन पुरोहित, राजेश कुमार, ब्रज राजेश्वर शर्मा, मनोज चतुर्वेदी, रमेश प्रसाद हेला, बसंत भगत, मदनलाल लोहार, रंगेश श्रीवास्तव, सुशील नैनी हाल, हंसराज बारस्कर, अजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, पंडित रमेश शर्मा, मोहम्मद अलीम सिद्धकी, दुर्गा मिश्रा, शंभू दयाल मालवीय राजेंद्र श्रीवास्तव, सिराजुद्दीन खान, बड़गू लाल मालवीय, अब्दुल मजीद, संजय मिश्रा व पर्व साक्षी गुप्ता राजा को विभिन्न अलंकरणों/पुरस्कारों से विभूषित किया जाएगा।
यह पुरस्कार विविध क्षेत्रों के ब्रम्हलीन मनीषी ठाकुर दास खुजनेरी, कुमार आर्यन (आयुष), अजय कुदेसिया, गंगा प्रसाद गुप्ता, पंडित गोवर्धनदास मेहता, मानक लाल शिवहरे, डॉ. रामघुलाम वैश्य रघु, जबंदलाल शर्मा, राजेश मारण, मनोरमा देवी, देवीलाल श्रीवास्तव, डॉ. हुकुमपाल सिंह विकल व माधवलाल माधवानंद की स्मृति में स्थापित किए गए हैं। उनके परिजन या सुहृद विनोद खुजनेरी, रेखा-हेमंत तिवारी, धनेशचंद्र कुदेसिया, योगेश गुप्ता, राजकांत मेहता, डॉ. आर. एल. शिवहरे-डॉ. राजलक्ष्मी शिवहरे, पुष्पेंद्र वैश्य, आशा शर्मा, जीवन मारण, बद्रीप्रसाद नेहदूत,हरिओम श्रीवास्तव, सुरेंद्रनाथ दुबे व कैलाश आदमी ने यह स्मृति पुरस्कार प्रवर्तित किए हैं।
Comments