कार्पोरेट थीम में किया किटी पार्टी में धमाल


भोपाल । साईं सरिता स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित किटी पार्टी में इस बार महिलाओं ने कार्पोरेट थीम पर जमकर धमाल मचाया। इस पार्टी में कार्पोरेट लुक के कारण महिलाओं का अंदाज कुछ अलग ही नजर आया। इस अवसर पर ऑफिशियल गेम्स भी आयोजित किये गए। इन प्रतियोगिताओं में आंचल, खुशी, नीता, रीता और साध्वी विजयी रही। जबकि बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता में 5 लोगों ने बाजी मारी, जिनमें साध्वी, खुशी, रितु, रीता और शोभा पटेल प्रमुख थी। किटी पार्टी होस्ट सुनादा पहाड़े और स्नेहा उपाध्याय रहीं। उक्त जानकारी साईं सरिता ग्रुप की अध्यक्ष नीता पासपौल ने दी।



 


Comments