करोड़ों का असामी निकला प्रोजेक्ट इंजीनियर

लोकायुक्त की कार्रवाई में कई अनुपातहीन सम्पत्ति का पता चला, 11 लाख से अधिक नगद बरामद


भोपाल । भोपाल और सागर की लोकायुक्त टीम ने संयुक्त कार्रवाई में बुधवार कोपुलिस हाउसिंग बोर्ड के सबइंजीनियर आरके पांडेय के सागर और भोपाल स्थित ठिकानों पर छापा मारा है। पांडेय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जानकारी के अनुसार, बुधवार को सुबह लोकायुक्त की टीम ने सब इंजीनियर आरके पांडेय के भोपाल औरसागर स्थित ठिकानों पर छापा मारा। उस पर आरोप है कि उसने पुलिस आवास के निर्माण में ठेकेदारों से बिल पास करने के बाद रिश्वत मांगी। बताया जा रहा है कि 2 साल पहले आरके पांडेय 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया था। तब उसे पुलिस हाउसिंग बोर्ड से हटा दिया गया था तो उसने मेडिकल की दुकान खोल ली थी। भोपाल में आरके पांडे के बड़े भाई एनके पांडे के बंगले पर भी लोकायुक्त ने छापा मारा। यहां भी संपत्ति की जांचचल रही है। लोकायुक्त ने अब तक संपत्ति के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। दोनों ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।



Comments