कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष का भाजपा पर हमला
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा है कि भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद ही लोगों को मॉब लीचिंग का अर्थ पता लगा। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह ज्यादा उपयोग हो रहा है। शोभा ओझा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि गौ रक्षा के नाम पर इनके लोग तथा बजरंग दल और अन्य अनुषांगिक संगठनों के गुंडे गरीबों को मारते हैं और उन पर अत्याचार करते हैं। ओझा ने कहा कि भाजपा के लोग जो बोलते हैं कि सबका साथ सबका विकास, वह पूरी तरह बेमानी है
Comments