नेता प्रतिपक्ष की सोच निंदनीय, भ्रूण हत्या को मिलेगा बढ़ावा : सलूजा


भाजपा स्पष्ट करे कि वो गोपाल भार्गव के विचार के साथ सहमत है या नही


भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा ट्वीट के द्वारा जारी अपनी सोच व विचार को प्रगतिवादी सोच से परे फासिस्ट व संकीर्ण विचारधारा के पोषक बताते हुए कहा कि उनकी यह सोच व विचार बेहद निंदनीय है। वर्षों तक मंत्री रहे और अब नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर बैठे गोपाल भार्गव की सोच,  मोदी के नए भारत के निर्माण के खोखलेपन की ही अभिव्यक्ति है। सलूजा ने कहा कि युवाओं के वोट तो भाजपा को चाहिए लेकिन वे उन्हें उस काल में ले जाने को मजबूर कर रहे हैं , जहाँ कुरुतियों से जकड़ा समाज हर स्तर पर प्रगति में बाधक था। यह तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में बाधक है। लंबे संघर्ष के बाद जब हम एक विकसित सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं, वहाँ ऐसी संकीर्ण सोच व विचारधारा उसमें बाधक बन रहे हैं।  कन्या भ्रूण हत्या का समर्थन करके उन्होंने जता दिया कि 15 साल में उनकी सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान सिर्फ ढकोसला था। उनका यह बयान कन्या भ्रूण हत्या के गौरखधंधे को बढ़ावा देने वाला है। भाजपा को स्पष्ट करना चाहिये कि वो गोपाल भार्गव के इस विचार के साथ सहमत है या नहीं ?


Comments