भोपाल । प्लास्टिक मुक्त स्वास्थ व सुरक्षा के विषय को लेकर डीआईजी बंगला स्थित अचल अकेडमी मे एक कार्यशाला आयोजित की गई । इस कार्यशाला में विधार्थियों को भविष्य में प्लास्टिक से होने वाली गंभीर बीमारियों की रोकथाम कैसे की जाए और प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण में किस प्रकार सहयोगी बने यह जानकारी साझा की गई ।
इस कार्यशाला में अपवार्ड हेल्थ केयर एंड कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नवनीत सिंह गहरवार, इंदौर से पधारी मेगा मुद्गील और सुषमा सिंह ने अपने विचार रखे। सुषमा सिंह ने कहा कि आने वाले समय में देश को प्रदूषण मुक्त कराने एवं आने वाली गंभीर बीमारियों के खतरे से बचने के लिए हम सब इस अभियान का हिस्सा बने। इस कार्यशाला में अचल अकेडेमी के संस्थापक अचल जी का विशेष योगदान रहा। उन्होंने विषय की गम्भीरता को देखते हुए न सिर्फ स्वयं इस अभियान से जुडे वरन अपने प्रत्येक विधार्थी को इस पुनीत कार्य से जुड़ने का आह्वान किया।
भोपाल। प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी सविता मालवीय का जन्मदिन अर्पिता सामाजिक संस्था द्वारा संचालित राजधानी के कोलार स्थिति सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पर वहां रहने वाले वृद्धजनों की सेवा सत्कार कर मनाया गया। यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों की खुशी इस अवसर पर देखते बन रही थी। सविता मालवीय के सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पहुंचे उनके परिजनों और सखियों ने सभी बुजुर्गों को खाना सेवाभाव से खिलाया और अंत में केक खिलाकर जन्मदिन के आयोजन को आनंदमय कर दिया। इस जन्मदिन कार्यक्रम को संपन्न कराने में सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस जन्मदिन अवसर को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सविता मालवीय के परिजन विवेक शर्मा, सुनीता, सीमा और उनके जेठ ओमप्रकाश मालवीय सहित सखियां रोहिणी शर्मा, स्मिता परतें, अर्चना दफाड़े, हेमलता कोठारी, मीता बनर्जी आदि की उपस्थिति प्रभावी रही। सभी ने सविता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो वहां रहने वाले बुजुर्गों ने ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया ने जन्मदिन आश्रम आकर मनाने के लिए सविता माल
Comments