राज्यों को अधिक संसाधन उपलब्ध कराए वित्त आयोग : कमलनाथ

मुख्यमंत्री से 15वें वित्त आयोग के चेयरमेन एन.के. सिंह एवं सदस्यों की सौजन्य मुलाकात

भोपाल। मुख्यमंत्री कमल नाथ से आज मंत्रालय में 15वें वित्त आयोग के चेयरमेन एन.के सिंह एवं अन्य सदस्यों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने वित्त आयोग के सदस्यों को राज्य की वित्तीय प्रबंधन एवं वित्तीय आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश हित में यह जरूरी है कि राज्य को अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध हो। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने वित्त आयोग से अपेक्षा की कि वे देश के सभी राज्यों को अधिक से अधिक राशि उपलब्ध कराएंगे। राज्यों के विकास से ही देश का विकास होगा। इस मौके पर केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्य एन.के. सिंह, अजय नारायण झा, रमेश चंद्र, अशोक लहरी, अनूप सिंह एवं आयोग के सदस्य सचिव अरविंद मेहता उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट