सहरिया परिवारों से मिली महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी


लापरवाही पर सुपरवाइजर को किया निलंबित


भोपाल । महिला-बाल विकास मंत्री  इमरती देवी श्योपुर जिले के विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम खुर्रका, बड़ौदाकलां, शिवलालपुरा, अगरा और गोलीपुरा में रहने वाले सहरिया परिवारों के बीच पहुँचीं। उन्होंने पिछले दिनों इन ग्रामों में हुई बच्चों की मृत्यु पर परिजनों से चर्चा की। आँगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण-आहार वितरण व्यवस्था संतोषजनक नहीं होने पर सुपरवाइजर  रेखा अग्रवाल को निलंबित करने के निर्देश दिये। मंत्री इमरती देवी ने ग्रामीणों से कहा कि कमजोर और कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कर उपचार और पोषण-आहार दिलवायें। उन्होंने कहा कि सहरिया परिवारों के लिये एनआरसी के साथ-साथ स्वास्थ्य केन्द्रों में भी चिकित्सा और पोषण-आहार की व्यवस्था की गयी है। मंत्री  इमरती देवी ने सहरिया परिवार की महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों को पोषण-आहार के लिये एक हजार की राशि दी जा रही है। मंत्री  इमरती देवी ने भ्रमण के दौरान ग्रामों के आँगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आँगनवाड़ी केन्द्रों पर दी जा रही सुविधाओं और पोषण आहार का जायजा लिया। खुर्रका ग्राम में पोषण-आहार वितरण की शिकायत पर उन्होंने महिला-बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर रेखा अग्रवाल को निलंबित करने के निर्देश दिये। मंत्री इमरती देवी ने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा कि वे एनआरसी और स्वास्थ्य केन्द्र में कमजोर और कुपोषित बच्चों को अवश्य ले जायें। उपचार और पोषण की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। चम्बल संभाग कमिश्नर  रेनू तिवारी, कलेक्टर श्योपुर  बसंत कुर्रे और अन्य अधिकारी साथ थे। मंत्री इमरती देवी ने भ्रमण के बाद जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक में विजयपुर क्षेत्र के सहरिया बहुल ग्रामों में संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।


 


Comments