भोपाल । गृह मंत्री बाला बच्चन ने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2019-20 को प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में साइबर अपराध को नियंत्रित करने, महिला पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित करने और पुलिस बल को कानूनी एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के प्रावधान स्वागतेय हैं। इसके लिये बजट में 7,635 करोड़ की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। गृह मंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये नयी भर्तियों के प्रावधान से प्रदेश सुरक्षित और सक्षम होगा।
बजट अल्पसंख्यक हितैषी: अकील
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने प्रदेश के बजट वर्ष 2019-20 को अल्पसंख्यक हितैषी बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में हज कमेटी की अनुदान राशि 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ 80 लाख, वक्फ बोर्ड की अनुदान राशि एक करोड़ 20 लाख से बढ़ाकर 3 करोड़ 25 लाख और मसाजिद कमेटी की अनुदान राशि एक करोड़ 33 लाख से बढ़ाकर 3 करोड़ 75 लाख की गई है। मंत्री अकील ने बताया कि अल्पसंख्यक आयोग का बजट भी बढ़ाकर एक करोड़ 33 लाख किया गया है। अकील ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों के प्रति राज्य सरकार की सकारात्मक सोच का परिचायक है।
Comments