तो क्या प्रदेश में घूंघट युग लाना चाहते हैं अफसर : बग्गा


भाजपा वार्ताकार ने डीजीपी के बयान पर जताई आपत्ति


भोपाल । भाजपा की प्रदेश वार्ताकार सुश्री नेहा बग्गा ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाया है कि क्या राज्य के अफसरान फिर से प्रदेश में घूंघट और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को वापस लाना चाहते हैं। शनिवार को एक ट्वीट में सुश्री बग्गा ने प्रदेश के डीजीपी के अपराधों पर दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए लिखा है कि वाह मप्र के डीजीपी की यही सोच है। नेहा ने ट्वीट कर सवाल उठाया है कि क्या यही वक़्त है बदलाव का है। उन्होंने के प्रदेश के एक प्रशासनिक मुखिया की लड़कियों और महिलाओं को लेकर सोच पर आश्चर्य जताया है कि यह किस दिशा की ओर प्रदेश को ले जाना चाहते हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह द्वारा विगत दिवस ग्वालियर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा में कहा था कि ज्यादा स्वतंत्रता और लड़कों से मेलजोल के कारण लड़कियों की भागने की रिपोर्ट अपहरण के रूप में दर्ज कराई जाती है।


Comments