वृक्षारोपण एवं नेत्र शिविर का आयोजन

वृक्षारोपण एवं नेत्र शिविर का आयोजन


भोपाल। ह्यूमन कॉज सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संकुल प्रभारी राजेश बाथम के मार्गदर्शन व सहयोग से विभिन्न तरह की गतिविधियां की गयी। जिनमे पौधरोपण, नेत्र चिकित्सा शिविर व बच्चों में संस्कार निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीमा अधिकारी बीएल दास ने हाफ ग्लास वाटर कॉन्सेप्ट से जल संरक्षण, प्रकृति संरक्षण को महत्त्व व पौधरोपण हेतु संकल्प दिलवाया। ह्यूमन कॉज एनजीओ के संरक्षक संतोष अग्रवाल ने शिक्षा के महत्त्व पर जोर दिया व बच्चों को अच्छे अंक लाने पर सम्मानित करने का वादा किया। वरिष्ठ समाज सेविका समता अग्रवाल ने बच्चों को दुर्व्यसनों से दूर रहने व ईश्वर में विश्वास रखने हेतु समझाइश दी। ह्यूमन कॉज अध्यक्ष अभिलाषा माउका द्वारा बच्चों को एकाकी में स्वयं को सुरक्षित रखने। व अपने दिनचर्या की प्रत्येक बातें परिवार व माता पिता से साझा करने को महत्त्व दिया। माता पिता को धरती पर ईश्वर कृपा का प्रतिक बताते हुए उनके साथ उचित व्यवहार व् उनका सहयोग हर उम्र में करने को महत्त्व दिया। बच्चों से आग्रह किया की हर परिस्थिति का सामना कर आगे बड़ा जा सकता है, ऐसी कोई परिस्थिति नहीं जिससे जीता न जा सके। अतः अपने मनोबल को सकारात्मक रख उच्च रखा जाए तो सफलता आपके कदम चूमेगी, साथ ही बच्चों से दोहराने को कहा -- सांसें हो रहीं कम, आओ पेड़ लगाएं हम, कड़ी धूप और जलते पाँव, पेड़ होते तो मिलती छाँव।कार्यक्रम में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ प्रकाश अग्रवाल प्रकाश नेत्रालय द्वारा जाँच की गयी । प्रकाश नेत्रालय के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व संकुल प्रभारी राजेश बाथम के द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में ह्यूमन कॉज की उपाध्यक्ष जयश्री तिवारी, सचिव रूपा रिछारिया, कोषाध्यक्ष सरस्वती तिवारी, सह सचिव अरविन्द तक्खर, सदस्य कुसुम चक्रवर्ती, सदस्य अभिलाषा सोनी, सदस्य मुकेश रिछारिया, सदस्य विजय सेंदाने सदस्य रोहित सैनी मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।


Comments

Popular posts from this blog

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और तनाव रहित जीवन के लिए विशेष सत्र आयोजित