आदि गौड़ ब्राह्मण समाज का हरियाली महोत्सव सम्पन्न


भारतीय परिधान एवं सोलह सिंगार  प्रतियोगिता में संजना रही विजेता, 


भोपाल। आदि गौड़ ब्राह्मण समाज की महिलाओं द्वारा रविवार को सावन महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । सावन महोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर धमाल मस्ती की। इस अवसर पर आयोजित हरियाली महोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कीर्ति डाले थीं। आदि गौड़ ब्राह्मण समाज भोपाल की संजना रिछारिया, ज्योति दीक्षित, अंशु गौतम, सुनीता शास्त्री एवं सभी सामाजिक महिलाओं ने मिलकर सावन हरियाली महोत्सव कार्यक्रम मां सिद्धेश्वरी मंदिर 5 नंबर स्टॉप भोपाल  पर बहुत धूमधाम, नाच-मस्ती, गेम्स और जीत हार के साथ मनाया । इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भारतीय परिधान एवं सोलह सिंगार में संजना रिछारिया प्रथम विजेता रहीं। जबकि पर्स में पति-पत्नी का साथ फोटो रखने का प्रथम पुरस्कार राजेंद्र दुबे एवं सुभाष दीक्षित को प्राप्त हुआ।


 


Comments