भूषण कुमार का म्यूजिक लवर्स को कबीर सिंह एलबम के रूप में एक नायाब तोहफा


मुंबई । म्यूजिक इंडस्ट्री में दर्शकों के संगीत प्रेम की नब्ज पकड़ने में भूषणकुमार से माहिर कोई भी नहीं है। टी सीरिज के मैनेजिंग डायरेक्टरऔर चेयरमैन भूषण कुमार ने भारत की संगीत इंडस्ट्री को जो मुकाम दिया है, वह तारीफ-ए-काबिल है। पिछले 20 सालों में उन्होंने इंडस्ट्रीको कई बेहतरीन सुपरहिट्स दिये हैं। म्यूजिक की दुनिया के बादशाह भूषण कुमार ने कई फिल्मों के बेहतरीन साउंडट्रैक्स दिये हैं और साथ ही साथ कई यादगार मेलोडिज का भी निर्माण किया है। खासतौर से उन्होंने कई टैलेंटेडम्यूजिशंस और सिंगर्स को भी खूब मौके दिये हैं।ऐसे में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह के म्यूजिक ने भीधमाल मचाया है। फिल्म कबीर सिंह न सिर्फ अपने पांचवें हफ्ते में पहुंच चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्र्रदर्शन कर रही है, बल्कि इस फिल्म के संगीत ने भी खूब कमाल किया है। फिल्म केम्यूजिक को जबरदस्त तरीके से पसंद किया जा रहा है। भूषण यह अच्छी तरह से जानते हैं कि अपने सिंगर्स, गीतकार और म्यूजिशियंस से उनका बेस्ट किस तरह लेना है।ट्रेड एनलिस्ट्स का मानना है कि अब तक 271 करोड़ की बॉक्स आॅफिस पर कमाई करने वाली फिल्म कबीर सिंह जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार  करने वाली है। कबीर सिंह में कुल 9 गाने हैं। फिल्म में मेलोडियस सांग मेरे होनेया से लेकर बेख्याली जैसे गाने भी हैं तो साथ-साथ ही लव सांग तुझे कितना चाहने लगे हम, जो कि मिठुन द्वारा लिखा गया है, इन सभी गीतों ने दर्शकों और श्रोताओं को प्रभावित किया है और यह पूरी तरह से म्यूजिक लवर्सके लिए बेहतरीन ट्रीट है। उम्दा गीतकार, टैलेंटेड सिंगर्स, कंपोजर्स से भरपूर कबीर सिंह के गाने ने फिल्म की रिलीज से पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बनाली थी। इस फिल्म में अरमान मल्लिक, तुलसी कुमार, अरिजीत सिंह और विशाल मिश्रा जैसे गायकों की आवाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। यहां तक कि भूषण कुमार की खोज कंपोजर सचेत परंपरा के गीत  बेख्याली ने लगातार चार्टबस्टर्स में अपनी जगह बना रखी है और लगातार अब भी यह टॉप नंबर पर बरकरार है। नि: संदेह भूषण कुमार ने फिल्म के एलबम को खास बनाने में पूरीअहमियत दी है। वह खुद गाने की मेकिंग के प्रोसेस में व्यक्तिगत रूप से शामिल रहे हैं। मैं तेरा बन जाउंगा से लेकर बेख्याली जैसे सारे गाने में  उन्होंने क्रियेटिव सुपरविजन दिया है।


यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके इस अप्रोच की वजह से ही कबीर सिंह के म्यूजिक डिजाइन में वह मैजिक  क्रियेट  हो पाया है। ठीक वैसा  ही मैजिक जैसा कि उन्होंने अपनी फिल्म आशिकी 2 केसारे गानों के साथ क्रियेट किया था।
कबीर सिंह के साथ भूषण कुमार ने एक और सुपरहिट साउंड ट्रैक का निर्माण किया है, जो कि म्यूजिक लवर्स के जेहन में  आने वालेकई सालों तक लंबे समय तक जिंदा रहेगा।


 


 


 


Comments