ई रिक्शा खरीदी महिलाओं को मिलेगा 40 फीसदी अनुदान


रक्षाबंधन के पहले महिलाओं को नाथ सरकार का तोहफा, महिलाओं में खुशी की लहर 


भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने एक बयान में कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने, महिलाओं को ई-रिक्शा खरीदने पर 40 फीसदी अनुदान देने का जो जनहितैषी फैसला लिया है, वह स्वागतयोग्य है और रक्षाबंधन के ठीक पूर्व प्रदेश की महिलाओं को, कांग्रेस सरकार की तरफ से दिया गया एक ऐसा तोहफा है, जिससे प्रदेश की महिलाएं और सशक्त होंगी, इस फैसले से समूचे प्रदेश की महिलाओं में खुशी की लहर है। उक्त विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती ओझा ने कहा कि सरकार के इस जनहितैषी फैसले के बाद प्रदेश की सड़कों पर अब पुरूषों की तरह महिलाएं भी ई-रिक्शा दौड़ाती नजर आएंगी, इस योजना की शुरूआत प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से अतिशीघ्र होने जा रही है।


ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में भी लागू होगा


श्रीमती ओझा ने बताया कि इन्दौर में यदि यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में भी इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित 40 फीसदी अनुदान दिये जाने के बाद, महिलाओं को  ई-रिक्शा मात्र 1.03 लाख रूपये का मिलेगा। इतना ही नहीं, सरकार ने इस योजना को आकर्षक बनाने के लिए, इसमें महिलाओं को लोन सुविधा भी मुहैया करायी है, जिससे महिलाओं को मात्र 5 हजार रूपये देकर बैंक से 90 हजार रूपये लोन भी मिल सकेगा और इस पर केवल 6 प्रतिशत ब्याज दर के कारण, महिलाएं इस लोन को आसानी से चुका भी सकेंगी । श्रीमती ओझा ने कहा कि कमलनाथ सरकार का यह फैसला, प्रदेश की आधी आबादी को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया एक ऐसा कदम है, जो महिलाओं को समृद्ध बनाने के प्रति सरकार की वचनबद्धता को दर्शा रहा है।


Comments