ई टेंडर घोटाले की जांच पर भाजपा इतनी बेचैन क्यों : सलूजा


पूर्व सरकार ने ही दी थी जांच, पूरी हो जाये, सच सामने आ जाएगा 


भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि जब से ई-टेंडर घोटाले की जांच प्रारंभ हुई है और इसकी जद में कई बड़े क़द्दावर लोगों के आने की संभावना है ,तब से ही भाजपा में बेचैनी व घबराहट का माहौल है। प्रतिदिन ई टेंडर घोटाले पर भाजपा नेताओं के बेचैनी और घबराहट वाले बयान सामने आ रहे हैं।आख़िर इस घोटाले में इतनी बेचैनी व घबराहट क्यों है ? जांच पूरी हो जाने दे, सच सामने आ जाएगा। जाँच के परिणाम के पूर्व ही बेचेनी, घबराहट आख़िर क्यों ? सलूजा ने कहा कि पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ईओडबल्यू से जाँच पर सवाल उठा रहे हैं। जबकि ईओडब्ल्यू को खुद उन्हीं की पूर्ववत शिवराज सरकार ने, जिसमें वो ख़ुद मंत्री थे, जांच सौंपी थी और आज उसी ईओडबल्यू  से जाँच पर वे सवाल खड़े कर रहे हैं ? 
नरोत्तम मिश्रा राज्य सरकार पर भी झूठे आरोप लगा रहे हैं।सरकार का इरादा किसी को भी झूठा फंसाने का नहीं है। सरकार तो ई-टेंडर घोटाले की, जिसको खुद शिवराज सरकार ने भी घोटाला मान, इसकी जांच प्रारंभ करवायी थी, उस जांच को आगे बढ़ा रही है, इस घोटाले की निष्पक्ष जांच कर रही है, इसके दोषियों को अंजाम तक पहुंचाने का काम कर रही है लेकिन जांच के प्रारंभ में ही जिस तरह की बेचैनी और घबराहट भाजपा नेताओं में , उनके बयानों के माध्यम से दिख रही है ,उसी से समझा जा सकता है कि दाल में जरूर कुछ काला है। कांग्रेस किसी भी नेता के  चरित्र की हत्या नहीं करना चाहती, किसी भी निर्दोष को इस घोटाले में फसाना नहीं चाहती लेकिन यह भी सही है कि जाँच में जो भी दोषी सामने आयेगा बचेगा नहीं।


Comments