भोपाल । चूनाभट्टी क्षेत्र स्थित एक्सीलेंस कॉलेज में आज भोपाल पुलिस द्वारा कॉलेज के बच्चों से जन संवाद किया गया। इस कार्यक्रम में एसपी साउथ संपत उपाध्याय ने बच्चों से संवाद करते हुए नशे के दुष्परिणाम बताएं। सीएसपी भूपेंद्र सिंह ने बच्चों से पुलिस के साथ दोस्ताना व्यवहार व अपनी परेशानी सुझाव सीधे संबंधित थानों या उन तक पहुंचाने की बात कही। संभाग संयोजक संजय सोमानी ने चाइल्ड सेफ्टी वुमन सेफ्टी पर की चर्चा। इस अवसर पर थाना चूनाभट्टी टीआई चैन सिंह रघुवंशी, डायरेक्टर डॉ.गीता सक्सेना, डॉ.एसएस विजयवर्गी, डॉ. कल्पना मलिक कार्यक्रम में मौजूद थी। पुलिस अधिकारियों के सुझाव पर कॉलेज प्रबंधन अब शिकायत पेटी भी कॉलेज परिसर में लगाएंगे। संवाद में बच्चो के पूछे गए सवालों का जवाब भी अधिकारियों द्वारा तुरंत दिए गए। संवाद में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भग लिया। संवाद कार्यक्रम में एसपी साउथ संपत उपाध्याय,सीएसपी भूपेन्द्र सिंह, टीआई चूनाभट्टी चैन सिंह रघुवंशी, कॉलेज के डायरेक्टर और कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।
Comments