केंद्र शासित प्रदेश बनकर तेजी से विकास करेगा लद्दाख


भोपाल। लद्दाख एक शांत क्षेत्र रहा है, जहां कभी भी आतंकवाद, हिंसा या अराजकता वाली स्थिति नहीं रही। इसके बावजूद वह विकास की दौड़ में उतना आगे नहीं बढ़ सका, जितना देश के अन्य राज्य बढ़ गए हैं। इसकी वजह यह थी कि वह लंबे समय से अशांत जम्मू-कश्मीर का अंग था। अब केंद्र सरकार ने उसे अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का निर्णय लिया है, जिसके बाद अब लद्दाख तेजी से विकास करेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने लद्दाख को अलग प्रदेश बनाए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि बौद्ध धर्म के अनुयायियों और स्थानीय आबादी की बहुलता वाला लद्दाख एक खूबसूरत, शांत और सभ्य क्षेत्र रहा है। लेकिन जम्मू-कश्मीर राज्य का अंग होने के कारण यहां भी वही संवैधानिक प्रावधान लागू होते थे, जो जम्मू-कश्मीर में लागू होते थे। इसके अलावा चाहे जम्मू-कश्मीर का आतंकवाद हो या राजनीतिक अस्थिरता, उसका खामियाजा लद्दाख को भी भुगतना पड़ता था और इनसे वहां का विकास प्रभावित हो रहा था। डॉ. विजयवर्गीय ने आशा जताई कि अब सीधे केंद्र सरकार के अधीन आ जाने पर राज्य का तेजी से विकास होगा तथा व्यापार-व्यवसाय में भी तरक्की होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में लद्दाख के लोगों के जीवन स्तर में उल्लेखनीय बदलाव आएगा।


Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन