भोपाल। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रश्मि पाण्डेय ने कहा है कि मोदी है तो मोदी है तो मुमकिन है, यह कांग्रेस को गांठ बांध लेना चाहिए। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35 ए हटाकर यह बता दिया है कि एक राष्ट्र, एक झण्डा, एक कानून का ही पूरे भारत में प्रभुत्व होगा। सरकार के निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए रश्मि पाण्डेय ने कहा कि इस निर्णय में सबसे अच्छी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह की राजनीतिक सूझबूझ के कारण ही जम्मू-कश्मीर के साथ ही लद्दाख को अलग राज्य का दर्जा दे दिया गया। सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से दोनों राज्यों की अवाम अब अपनी जिंदगी जी सकेगी। पाण्डेय ने कहा कि धारा 370 और कांग्रेस की वजह से आज तक लद्दाख का विकास नहीं हो पाया। यही हाल जम्मू-कश्मीर का है। रश्मि ने कहा कि 70 साल तक जिस कांग्रेस-पीडीपी-नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू -कश्मीर और लद्दाख को अपनाया नहीं वही आज वहां की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत के इतिहास में वह दिन है, जिसमें जो गलती जवाहर लाल नेहरू ने की, उसका सुधार हो रहा है। भाजपा नेत्री ने कहा की जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाना हमारी पार्टी के घोषणा-पत्र का हिस्सा था, इसलिए लोगों ने हमें वोट दिया था। मोदी है तो मुमकिन हैं। आज करगिल बंद नहीं है। ये लोग सिर्फ एक सड़क को करगिल समझते हैं। वहां इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है। जो लोग ऐसी बात कर रहे हैं, उन्हें करगिल के बारे में कुछ पता ही नहीं है। आतंकवाद हमेशा से कश्मीर की सभ्यता के खिलाफ रहा है। अलगाववादी नेताओं ने यदि मजबूर नहीं किया होता, तो शायद अनुच्छेद 370 लागू रहता। लद्दाख को कश्मीर से अलग करना अच्छी कार्रवाई रही।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments