मूक-बधिर बच्चों के लिए कम्प्यूटर लैब का शुभारंभ


दिव्यांगों छात्रों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अभिनव प्रयोग


राजगढ़। जिले के खिलचीपुर क्षेत्र में मूक-बघिर और  मानसिक दिव्यांग छात्रों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए व्यवसायिक कंप्यूटर लैब का शुभारंभ प्रेम सागर संस्था की चैयरमेन सिस्टर दीपा व प्राचार्य सिस्टर सेलिन के विशेष आग्रह पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री अंजू जाटवा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के बच्चों द्वारा अपने हाथों से बनाये गुलदस्तों से सुश्री जाटवा का स्वागत किया गया ।  लैब के शुभारंभ अवसर पर दिव्यांग छात्रों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई, जबकि उनमें से कुछ बच्चे न बोल पाते हैं, न सुन पाते हैं। इसके अलावा कुछ बच्चे तो देख भी नहीं सकते थे। इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ के साथ ही दिव्यांग छात्रों ने  वृक्षारोपण भी किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री अंजू जाटवा द्वारा सभी छात्रों को बिस्किट वितरित किये गए। इस अवसर पर सिस्टर सोफिया, राजश्री शर्मा, ज्योति जुनेजा, रियाज मोहम्मद व संस्था का पूरा स्टाप मौजूद रहा। कार्यक्रम में आभार प्राचार्य सेलिन व दीपाली पुरोहित ने माना।



Comments