भोपाल । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मुलाक़ात व चर्चा में मुकेश अंबानी से कहा कि मध्यप्रदेश में रिलायंस एग्रो और फूड प्रोसेसिंग में निवेश करें। इस सेक्टर में मध्य प्रदेश बहुत आगे बढ़ गया है। एमपी दलहन व तिलहन का बड़ा उत्पादक है। फूड प्रोसेसिंग से किसानों को लाभ होगा। कृषि क्षेत्र के विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार के साथ रिलायंस पार्ट्नर की भूमिका निभाये। इस अवसर पर एमपी ग्रोथ प्लान ऑफ रिलायंस इंडस्ट्रीज पर प्रेजेंटेशन भी हुआ। रिलायंस ने अब तक एमपी में विभिन्न सेक्टर में 20 हजार करोड़ का निवेश किया है।मध्यप्रदेश में विलियम बैटरी के माध्यम से एनर्जी स्टोरेज में रिलायंस निवेश कर सकता है।
इस अवसर पर मुकेश अंबानी ने कहा कि लिथियम के बाद वेलेडियम का भविष्य है और इसके लिए मध्य प्रदेश हमारा पसंदीदा राज्य है रहेगा। केंद्रीय मंत्री के रूप में कमलनाथ ने विकास को लेकर सदैव अच्छे निर्णय लिए हैं। मध्यप्रदेश में जिओ के थ्रू डाटा का उपयोग साउथ कोरिया और यूके से भी ज्यादा है। मध्यप्रदेश सरकार के साथ जिओ नेटवर्क का इस्तेमाल महिला सुरक्षा और अपराधों की रोकथाम के लिए किया जा सकता है। हम अमेजॉन और वॉलमार्ट की तरह रिलायंस ग्लोबल लॉजिस्टिक हब को बेंगलुरु और मुंबई के बाद एमपी को तीसरा हब बनाना चाहते हैं।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments