मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधायक व कलेक्टर ने की गुमशुदा राजू के परिजनों से मुलाक़ात


राज्य सरकार की तरफ़ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया


खण्डवा।  जिले की पुनासा तहसील के ग्राम इंधावड़ी निवासी राजू पिता लक्ष्मण जाति भील उम्र 26 वर्ष पिछले कई दिनों से लापता है।कुछ दिन पूर्व मीडिया व संचार माध्यमों से जानकारी मिली है कि राजू पाकिस्तान पहुंच गया है।  पुनासा में मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर राजू की मॉं बसंता बाई से मांधाता विधायक नारायण पटेल व कलेक्टर खण्डवा तन्वी सुन्द्रियाल ने मुलाक़ात की।  सरकार की तरफ़ से राजू के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन परिजनो को दिया गया।
राजू की मॉं बसंता बाई का स्वास्थ्य ठीक नही है, उनके प्राथमिक उपचार की व्यवस्था तत्काल जिला स्तर पर की गयी। राजू को पाकिस्तान से भारत वापस बुलाने के लिए प्रदेश सरकार से हर संभव देने का आश्वासन भी इस अवसर पर राजू के परिजनो को दिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन