पर्यावरण बचाने मैत्रीय महिला संघ ने किया वृक्षारोपण


करूणा बुद्ध विहार में लगाये पीपल सहित अन्य वृक्ष


भोपाल । वर्षावास के पावन अवसर पर पर्यावरण को बचाने हेतु मैत्रीय महिला संघ द्वारा शनिवार को करुणा बुध्द विहार तुलसी नगर भोपाल में बोधि वृक्ष (पीपल का वृक्ष) एवं अन्य प्रजाति के  वृक्ष लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। बुध्द धम्म में बोधि वृक्ष का विशेष महत्व है, जिसे एक पवित्र वृक्ष माना जाता है । इस वृक्ष के नीचे तथागत बुध्द को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। बोधिवृक्ष का वैज्ञानिक रूप से भी बहुत महत्व है, जैसे सबसे ज्यादा आक्सीजन का उत्सर्जन करता है और कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करता है । इस वृक्ष में औषधीय गुण भी विद्यमान है । इसके कोवले पत्ते खाने से हृदयरोग ठीक हो सकता है। 
इस अवसर पर करूणा बुद्ध विहार में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । जिसमे पर्यावरण मैत्री में आयु. वन्दना बागड़े प्रथम रही। जबकि द्वितीय स्थान पर आयु.ज्योति धराड़े रहीं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जया तागड़े, रेखा किशोरी, श्रुती पाटिल विजयी रही। 
मैत्रीय संघ द्वारा द्वारा पर्यावरण पर अपना संदेश बैनर व स्लोगन के माध्यम से दिया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन ज्योति धराड़े, रेखा किशोरी द्वारा किया गया।



Comments