सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हरियाली उत्सव की मची धूम


 मधुर भजनों से हुई कार्यक्रम की  शुरुआत, हुए अनेक आयोजन


भोपाल । राजधानी के श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर 9 ए साकेत नगर में हरियाली उत्सव की धूम मची रही ।  अर्चना पांडे, सीमा बागड़े व राधिका परमार द्वारा गाये गए मधुर भजनों से हरियाली महोत्सव की शानदार शुरुआत हुई । इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल नन्ही बालिकाओं ने भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति कर सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया।  जबकि हरियाली महोत्सव में शामिल स्थानीय महिलाओं ने सावन के सुमधुर गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति कर आयोजन में मौजूद सभी महिलाओं के मन में सावन की हरियाली का आनन्द बिखेर दिया। हरियाली महोत्सव कार्यक्रम के दौरान समस्त उपस्थित महिलाओं को  सुहाग का सामान भेंट किया। हरियाली महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा अंजू सिंह, जया तगड़े व प्रगति श्रीवास्तव  द्वारा तैयार की गई थी जो पूरी तरह सफल रही। इस आयोजन में प्रमुख रूप से स्थानीय पार्षद सीमा यादव व रश्मि द्विवेदी भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।



Comments