पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दुखद निधन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने अपने बयान में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करने हुए कहा है कि ''उनसे मेरा बेहद पुराना संबंध था, हम दोनों के बीच एक भाई-बहन का संबंध सदैव रहा और जब मैं केन्द्र में संसदीय कार्य मंत्री था और वो प्रतिपक्ष की नेता थीं, तब लगभग रोज उनके साथ बैठने का, चर्चा करने का, उनके साथ मुददों पर बहस करने का मौका मिलता था। मुददों पर हमारी बहस जरूर होती थी क्योंकि अलग-अलग नजरिया और दृष्टिकोण होता था, लेकिन उनकी एक खूबी थी कि हमारे जो भी मतभेद होते थे, हम लोकसभा में बड़े प्यार और सरल तरीके से इसका सामना करते थे, मैं मानता हूं कि वो केवल एक राजनीतिज्ञ ही नहीं, एक समाज सेविका भी थीं। मैं उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही यह कामना करता हूं कि ईश्वर उनके परिवार को, यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। अपने बयान में श्रीमती ओझा ने सुषमा जी के निधन पर व्यक्त किये गये प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के उक्त विचारों का उल्लेख करते हुए बताया कि श्रीमती स्वराज के निधन से समूचे राजनैतिक क्षेत्र की गहरी छति हुई है और दलगत राजनीति से उपर उठकर, प्रत्येक व्यक्ति सुषमा जी के असामयिक निधन से आहत है। श्रीमती ओझा ने बताया कि सुषमा जी के इस दुखद अवसान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा चंद्रप्रभाष शेखर, प्रकाश जैन, राजीव सिंह, शोभा ओझा सहित समस्त पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
Comments