शिक्षक दिवस पर बेटियों से कटवाया केक, बच्चों ने ली शपथ


-लाईफ लाइन स्कूल में टीचर्स डे का प्रोग्राम मनाया गया


संत नगर । लाईफ लाइन स्कूल में टीचर्स डे का प्रोग्राम बडे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। सभी बच्चो ने अपनी अपनी कक्षाओ की सफाई कर कक्षाओ को सजाया एवं टीचर्स ने आराम किया। विधार्थियों ने टीचर्स की भूमिका अदा कर कक्षाओ में पढाया। प्राचार्य श्रीमती किरण वाधवानी ने कक्षाओ में जाकर जजमेंट किया। जिसमे 8 कक्षाए अव्वल रही। सभी कक्षाओ में टीचर्स की उपस्थिति में डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। वही स्वच्छता को ध्यान मेें रखकर बच्चो को शपथ दिलवाई कि वे स्वच्छता पर ध्यान रखे। पालिथीन प्रयोग न करे कपडे की थेली इस्तेमाल करेगे एवं कचरा सडक पर न फेंकेगे। बच्चो ने शपथ ली एवं इस अवसर पर शिक्षिकाए उपस्थित थी।


 


 


 




Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट