14 दिन तक अपने घर जाने से बचें पुलिसकर्मी: जौहरी


कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए डीजीपी की सलाह


भोपाल। पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए डीजीपी विवेक जोहरी ने दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को 14 दिन तक अपने-अलने घर से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। डीजीपी ने कहा है कि जिन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी कोरोना प्रभावित क्षेत्र में लगी है वे अधिकारी व कर्मचारी 14 दिनों तक अपने घर जाने से बचें। उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षक से कहा कि उनकी रहने की, पीने और स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्था बेहतर की जाए। डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से कहा है कि ये आदेश नहीं है बल्कि आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से एक सलाह है। 
डीजीपी विवेक जौहरी ने कोरोना वायरस के संबंध में प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर लागू करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि वे खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना से बचाएं। डीजीपी ने प्रदेश के पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा है कि 55 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी ऐसी जगहों पर लगाने कहा है जहां वे सीधे आम लोगों के संपर्क में नहीं आए। डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि संक्रमित क्षेत्रों मे ड्यूटी ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को यूनीफार्म बदलने के लिए एक निश्चित स्थान तय किया जाए और उसे धुलवाने की व्यवस्था भी तुरंत कराई जाए।  डीजीपी द्वारा दिए गए निर्देश में ये भी ताकीद किया गया है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी यदि अपने घर जाना ही चाहते हैं तो वे अपने घर में घुसने से पहले वर्दी को पूर्व से ही बाल्टी में रखे गए घोल में डाल दे और अच्छी तरह साबुन से नहाकर दूसरे कपड़े पहनकर घर में घुसे। घर में भी वे परिवार के सदस्यों तक पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से ये भी अपेक्षा की है कि वे ड्यूटी के दौरान आम लोगो से अच्छा व्यवहार रखेंगे। 


Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन