Skip to main content

ध्वस्त होती राहत की उम्मीदें


 कुणाल चौधरी   


दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के प्रधानमंत्री का अपने देश के लोगों से बात करना इसलिए भी खास होता है क्योंकि वे दूसरी बड़ी आबादी वाले देश का भी प्रतिनिधित्व करते है।  इस समय भारत वैश्विक चुनौती से बुरी तरह जूझ रहा है। देश में लॉकडाउन है और करोड़ों गरीब मजदूर,किसान समेत सभी के लिए यह बेहद कठिन समय है। शुक्रवार सुबह 9 बजे भारत की डेढ़ अरब जनता की निगाहें टीवी पर जमी हुई थी और उनकी आशाओं में प्रधानमंत्री थे,जिनसे इस दुख और  चुनौतीपूर्ण वातावरण में राहत की बहुत सारी उम्मीदें थी। लॉकडाउन और कर्फ़्यू के इन दस दिनों में देश ने हजारों गरीब और मजदूरों को अपने सिर पर सामान ढोकर सैकड़ों किलोमीटर सफर तय करते हुए भी देखा है,भूख से लोगों को मरते हुए भी देखा है और कई परिवारों के सुनहरे सपनों को उजड़ते हुए भी देखा है। यह इस देश के मजबूत लोकतंत्र का कमाल है कि अप्रत्याशित,अनायास और अचानक बिना तैयारी कि देश के लोगों को रात के 8 बजे जहां है वही बने रहने कि अविश्व्श्नीय घोषणा को करोड़ों भारतीयों ने न केवल स्वीकार किया बल्कि उससे उत्पन्न अनगिनत कठिनाइयो से जूझने का जज्बा भी दिखाया। जिसमें दिल्ली,गुजरात, महाराष्ट्र,हरियाणा जैसे राज्यों से आने वाले हजारों मजदूर थे जो बेबसी और लाचारी से जूझते भूखे प्यासे ज़िंदा रहकर और सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर पहुंचे। संकट और समस्याओं के बीच पीएम ने देशवासियों से अपील की कि वो कल रात यानी 5  अप्रैल को रात 9 बजे अपने-अपने घर बालकनियों में या छत पर जाकर मोमबत्ती जलाएं। पीएम ने कहा, जरूरी नहीं कि आप मोमबत्ती ही जलाएं आप चाहें तो घर पर रखी टॉर्च,मोबाइल की टॉर्च या फिर दिया भी  जला सकते हैं। इस समय यह विचार करना लाजिमी है कि देश में रोशनी लाने और फैलाने के लिए अभी महज दीप जैसे प्रतीक  की जरूरत है या इस कठिन दौर में सवा अरब की आबादी वाले इस महान देश का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए और बेहतर प्रयास किए जा सकते है।


लॉकडाउन से लाखों दिहाड़ी मजदूर और गरीबों के चूल्हे नहीं जल रहे है,वो कैसे ज़िंदगी जिये और सरकार उन्हें फौरी राहत क्या देने जा रही है, पीएम के संदेश में ऐसी किसी घोषणा कि उम्मीद थी लेकिन गरीबों को निराशा हाथ लगी। गरीबों के घरों में गैस टंकी मुफ्त में पहुंचाने की घोषणा से करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। किसान असमंजस में है और रबी की फसलें उनकी नष्ट हो चुकी है,किसानों के लिए बड़े राहत के पैकेज की दरकार थी,उसके बारे में भी बात की जा सकती थी। पीएम ने इस बारे में कोई बात न करके देश के करोड़ों किसानों कि हताशा को बढ़ा दिया। कोरोना के बढ्ने को लेकर पूरा देश आशंकित है और वेंटिलेटर की कमी,बचाव किट को लेकर लोगों में भारी चिंता है,इसका क्या समाधान है और क्या इससे निपटने के माकूल इंतजामात किए गए है,इस पर भी देश को विश्वास में लेने की कोशिश तो की ही जानी चाहिए थी। लेकिन देशवासियों कि अपेक्षा के विपरीत पीएम का भाषण यथार्थ और हकीकत से बहुत दूर था,इससे लोगों कि आशाएँ और उम्मीदें बूरी तरह टूट गई।    


भारत एक संघात्मक लोकतांत्रिक गणराज्य है,लेकिन पिछलें दिनों से जो घटनाक्रम दिखाई दे रहा है वह तानाशाही रवैये को प्रतिबिम्बित करता है।  विभिन्नताओं वाले इस विशाल देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बिना सूचना दिये और उन्हे बिना विश्वास में लिए लॉकडाउन करने से समूचे देश की व्यवस्थाएं बुरी तरह चरमरा गई,लोगों के भूखों मरने की नौबत आ गई।  कानून व्यवस्था की स्थितियाँ बिगड़ी और इसका खामियाजा आम जनता और प्रशासन को भुगतना पड़ा। मध्यप्रदेश को ही देखिये,संकट के समय मुख्यमंत्री बिना केबिनेट के पूरे प्रदेश का संचालन कर रहे है। किसी लोकतांत्रिक राज्य में यह स्थिति स्वीकार्य नही हो सकती की लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार को गिराकर संकट के समय बिना केबिनेट के कोई मुख्यमंत्री कार्य करें और निर्णय ले,यह तानाशाही का स्वरूप है और इसके नतीजे प्रदेश की जनता भोग रही है। स्वास्थ्य मंत्री के न होने से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई है और इंदौर जैसे बड़े औद्योगिक शहर पर संकट गहरा गया है। गृहमंत्री के न होने से प्रशासन से जुड़े लोगों पर हमलें किए जा रहे है।


जाहिर है देश की जनता कठिनाई में है और उनके जीवन को बचाएं रखने के लिए प्राथमिक जरूरतों की भरपाई होनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी,सवा अरब लोगों की भावनाओं को समझिए,देश तो आपके साथ खड़ा है लेकिन अफसोस आप आम जनता जनार्दन की जरूरतों को अब तक नहीं समझ पा रहे है। हम सब घरों के बाहर निकलकर रोशनी तो जलाएंगे लेकिन यह भी चिंता कर लीजिये की दीपक जलाने के लिए गरीबों के घर में तेल है भी या नहीं।       


 


कुणाल चौधरी   


विधायक, कालापीपल, मध्यप्रदेश 


Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...