जरूरतमंदों एवं कोरोना वारियर्स की सेवा में जुटा आदिवासी सेवा मंडल


ड्यूटी मे लगे पुलिसकर्मियों एवं नगर निगम कर्मियों को सेनेटाइजर, हैंड ग्लब्स एवं मास्क भी बॉटा जा रहा 


भोपाल। कोरोना महामारी के प्रकोप से लाॅक डाॅउन की स्थिति में रोज कमाने खाने वालों की भोजन व्यवस्था में होने वाली परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए गरीब और बेसहारा वर्ग के लोगों को खाने की सामग्री और खाने के पैकेट बीते कुछ दिनों से आदिवासी सेवा मंडल एवं ट्राइबल सोशल वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन द्वारा निरंतर उपलब्ध कराए जा रहे है। साथ ही ड्यूटी मे लगे पुलिसकर्मियों एवं नगर निगम कर्मियों को सेनेटाइजर, हैंड ग्लब्स एवं मास्क भी बॉटा जा रहा है। इसी क्रम मे बागसेवनिया झुग्गी बस्ती एवं एम्स के पास, बाग़ मुगालियॉ झुग्गी बस्ती, गॉधी नगर गोंड बस्ती, अयोध्या नगर झुग्गी बस्ती, झील नगर नरेला शंकरी, गोविंदापुरा झुग्गी बस्ती, बराई कटारा  हिल्स, सेमनिया ओमकार अरहेडी, अरहेडी क्रेशर लेबर कॉलोनी आदि जगहों पर लगभग पॉच सौ से ज़्यादा मजदूरों को राशन  बांटा गया है और चार हज़ार से ज़्यादा भोजन पैकेट बॉटे जा चुके है। खाद्य सामग्री में पॉच किलो आटा, एक-एक किलो आलू प्याज़ और तेल, हल्दी, धनिया, नमक राशन के तौर पर बॉटा जा रहा है साथ ही लगभग तीन हज़ार मॉस्क, ग्लब्स और सेनेटाईजर का वितरण किया जा चुका है । समाज द्वारा भोजन एवं खाद्य सामग्री बॉटने का क्रम और भी चलता रहेगा । इस अवसर पर प्रकाश सिंह ठाकुर महासचिव, दिलीप सिंह मरकाम कोषाध्यक्ष, श्रीमती चंद्रा सरवटे प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग, विजेंद्र कुमार उइके सांस्कृतिक सचिव,कौशल सिंह मरावी, हर्षित ठाकुर आदि उपस्थित थे।



Comments