प्रतिभा श्रीवास्तव की कविता-माँ

माँ


क्या हुआ....
जो माँ के साथ,
एक भी तस्वीर नही....
पर हाँ!
यादें बहुत हैं.....
कहोगे तो,
यादों की पोटली से...
कुछ जीवित,
तस्वीर निकाल लाऊंगी...
कभी चोटी बनाती...
कभी रोटी बनाती....
कभी डांटती हुई...
मुझे पकड़ती.....
बहुत स्मृतियां है,
जो रह-रहकर,
द्रविड़ कर रही....
क्या फर्क पड़ता हैं....
तस्वीर हो ना हो....
माँ तो है ना!!!!



प्ररतिभा श्रीवास्तव "अंश"


 


 


Comments

Popular posts from this blog

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और तनाव रहित जीवन के लिए विशेष सत्र आयोजित