हिंदी दिवस पर विशेष निबंध लेखन प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन


-15 अगस्त तक छात्रों को भेजनी होगी अपनी एन्ट्री


भोपाल। इस बार हिंदी दिवस पर "एंजेल वेलफेयर सोसाइटी" परिवार के द्वारा कुछ सामाजिक व राष्ट्रीय विषयों पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए "एंजेल वेलफेयर सोसाइटी" की सचिव समता अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 2 से 5 तक के छात्र व छात्राओं के लिए निबंध का विषय : कोविड 19 के कारण माता पिता के घर पर रहने से मिले आनंद का वर्णन या लाकडाउन में समय का सदुपयोग विषय पर प्रतिभागी छात्र-छात्राएं किसी भी एक विषय पर 2 से 3 मिनट का एक वीडियो बनाकर उसे मो. 9301219600 पर भेज सकते हैं । प्रतिभागी को वीडियो 15 अगस्त के पहले दिए हुए नंबर पर भेजना अनिवार्य है। इसी प्रकार कक्षा 6 से 8 तक के छात्र व छात्राओं के लिए निबंध का विषय : पढ़ाई के अनुभव साझा करना अथवा कोरोनाकाल में लाकडाउन का पर्यावरण पर प्रभाव है। उक्त प्रतियोगिता में छात्र दिए हुए किसी भी एक विषय पर 150-200 शब्दों में लेख लिखकर उसे मो. नंबर 9301219600 पर व्हाट्सप्प द्वारा भेज सकते हैं। उक्त लेख 15 अगस्त के पहले प्राप्त हो जाने चाहिए । इसी तरह कक्षा 9 से 12 तक के छात्र व छात्राओं के लिए निबंध का विषय : युवा दुनिया बदल सकता है या भारत को आत्मनिर्भर बनाने में हमारा सहयोग विषय पर 200-250 शब्दों में लेख लिखकर 9301219600 नम्बर पर व्हाट्सप्प द्वारा भेज सकते हैं।
उक्त लेख भी 15 अगस्त के पहले दिए हुए मो. नंबर पर प्राप्त हो जाने चाहिए । "एंजेल वेलफेयर सोसाइटी" की सचिव समता अग्रवाल ने बताया कि उक्त तीनों प्रतियोगिता में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है। प्रतियोगिता का परिणाम 14 सितंबर 2020 को प्रकाशित होगा । समता अग्रवाल ने बताया कि सभी श्रेणी के प्रतियोगियों को प्रतियोगिता का प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा विजेता व उपविजेता को विशिष्ट रूप से सम्मानित किया जाएगा ।


Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट