हिंदी दिवस पर विशेष निबंध लेखन प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन


-15 अगस्त तक छात्रों को भेजनी होगी अपनी एन्ट्री


भोपाल। इस बार हिंदी दिवस पर "एंजेल वेलफेयर सोसाइटी" परिवार के द्वारा कुछ सामाजिक व राष्ट्रीय विषयों पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए "एंजेल वेलफेयर सोसाइटी" की सचिव समता अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 2 से 5 तक के छात्र व छात्राओं के लिए निबंध का विषय : कोविड 19 के कारण माता पिता के घर पर रहने से मिले आनंद का वर्णन या लाकडाउन में समय का सदुपयोग विषय पर प्रतिभागी छात्र-छात्राएं किसी भी एक विषय पर 2 से 3 मिनट का एक वीडियो बनाकर उसे मो. 9301219600 पर भेज सकते हैं । प्रतिभागी को वीडियो 15 अगस्त के पहले दिए हुए नंबर पर भेजना अनिवार्य है। इसी प्रकार कक्षा 6 से 8 तक के छात्र व छात्राओं के लिए निबंध का विषय : पढ़ाई के अनुभव साझा करना अथवा कोरोनाकाल में लाकडाउन का पर्यावरण पर प्रभाव है। उक्त प्रतियोगिता में छात्र दिए हुए किसी भी एक विषय पर 150-200 शब्दों में लेख लिखकर उसे मो. नंबर 9301219600 पर व्हाट्सप्प द्वारा भेज सकते हैं। उक्त लेख 15 अगस्त के पहले प्राप्त हो जाने चाहिए । इसी तरह कक्षा 9 से 12 तक के छात्र व छात्राओं के लिए निबंध का विषय : युवा दुनिया बदल सकता है या भारत को आत्मनिर्भर बनाने में हमारा सहयोग विषय पर 200-250 शब्दों में लेख लिखकर 9301219600 नम्बर पर व्हाट्सप्प द्वारा भेज सकते हैं।
उक्त लेख भी 15 अगस्त के पहले दिए हुए मो. नंबर पर प्राप्त हो जाने चाहिए । "एंजेल वेलफेयर सोसाइटी" की सचिव समता अग्रवाल ने बताया कि उक्त तीनों प्रतियोगिता में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है। प्रतियोगिता का परिणाम 14 सितंबर 2020 को प्रकाशित होगा । समता अग्रवाल ने बताया कि सभी श्रेणी के प्रतियोगियों को प्रतियोगिता का प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा विजेता व उपविजेता को विशिष्ट रूप से सम्मानित किया जाएगा ।


Comments