कमल पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से की फसलों की स्थिति की समीक्षा


खाद, बीज और कीटनाशकों की उपलब्धता को लेकर कृषि विस्तार अधिकारीयों से की चर्चा

भोपाल । कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने गृह ग्राम बारंगा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य में बोनी की स्थिति की समीक्षा की। प्रदेश भर के जिला कृषि विस्तार अधिकारियों के साथ संवाद करते हुए कमल पटेल ने कहा कि किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक पर्याप्त मिलता रहे इसके लिए पूरा अमला जागरूक और जिम्मेदार रहे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने राज्य में बोनी की स्थिति की जानकारी लेते हुए समीक्षा की। प्रदेश में धान और उड़द की बोनी का काम 15 अगस्त तक शत प्रतिशत हो जाने की उम्मीद है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कमल पटेल ने फसलों की स्थिति पर चर्चा करने के साथ ही उर्वरक की उपलब्धता एवं अगस्त माह की मांग को लेकर चर्चा की। कमल पटेल ने खाद, बीज और कीटनाशकों के नमूने लेने, प्रयोगशाला जांच के नतीजों की समीक्षा करते हुए गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रदेश में किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, कृषि मंत्री कमल पटेल ने यहां प्राप्त शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा की, उन्होंने कहा कि किसानों से मिली शिकायतों का तत्परता से निराकरण किया जाना चाहिए


Comments

Popular posts from this blog

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और तनाव रहित जीवन के लिए विशेष सत्र आयोजित