वर्षों तक किए गए व्रत और संकल्प हुए पूरे : केसवानी





ईदगाह हिल्स में युवाओं ने धूमधाम से की भगवान श्री राम की पूजा

 

भोपाल। 5 अगस्त को अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद से ही पूरे देश में हर्षोल्लास की स्थिति है। इसी तारतम्य में ईदगाह हिल्स स्थित सिंधी युवा संगठन एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा ईदगाह हिल्स स्थित नानक टेकरी में धूमधाम से भगवान श्रीराम और माता जानकी की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने फूल मिठाई भेंट एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कई शताब्दियों की प्रतीक्षा अब पूर्ण हुई। वर्षों तक किये गए व्रत फलित हो रहे हैं और लोगों के संकल्प सिद्ध हो रहे हैं। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष दीपक खेमानी के साथ मनीष रामनानी, जीतू रामनानी, सन्नी खेमानी, कैलाश आहूजा, विजय आलवानी, अनिल बेगवानी, रिंकू वाधवानी, मनीष वाधवानी,सतीश मनवानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


 

 




Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट