ऐंजिल्स परिवार के सदस्यों ने किया पौधरोपण


भोपाल । प्रदूषण की बढ़ती समस्या और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राजधानी के ई 3 अरेरा कॉलोनी स्थित पार्क में ऐंजिल्स परिवार के सभी सदस्य ने मिलकर पौधारोपण किया । शनिवार का पौधारोपण कार्यक्रम श्रीमती मनीषा पवार की अध्यक्षता में किया गया । जबकि आभार कीर्ति मलिक का था जिन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया । उक्त जानकारी देते हुए संस्था की सचिव समता अग्रवाल ने ई-3 अरेरा कालोनी की सभी महिलाओं का आभार जताया जिन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि वृक्षारोपण के दौरान उपस्थित सभी महिलाओं ने पानी बचाने का  और पोलीथिन के बहिष्कार का संकल्प लिया। तथा यह भी तय किया कि सभी दूसरों को भी इस सम्बंध में जागरूक करेंगी।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सुनंदा शिरासाव, प्रभा लहरपुरे, नीना लुथर, ज्योति आचार्य, विजया गायकवाड़, ज्योति श्रीवास्तव, प्रियंवदा सर्राफ, सरोज गुप्ता, मेघा गायकवाड़, ममता चोपड़े, मृणालिनी पवार, और शैली श्रीवास्तव मौजूद रहीं।



Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन