भोपाल । प्रदूषण की बढ़ती समस्या और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राजधानी के ई 3 अरेरा कॉलोनी स्थित पार्क में ऐंजिल्स परिवार के सभी सदस्य ने मिलकर पौधारोपण किया । शनिवार का पौधारोपण कार्यक्रम श्रीमती मनीषा पवार की अध्यक्षता में किया गया । जबकि आभार कीर्ति मलिक का था जिन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया । उक्त जानकारी देते हुए संस्था की सचिव समता अग्रवाल ने ई-3 अरेरा कालोनी की सभी महिलाओं का आभार जताया जिन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि वृक्षारोपण के दौरान उपस्थित सभी महिलाओं ने पानी बचाने का और पोलीथिन के बहिष्कार का संकल्प लिया। तथा यह भी तय किया कि सभी दूसरों को भी इस सम्बंध में जागरूक करेंगी।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सुनंदा शिरासाव, प्रभा लहरपुरे, नीना लुथर, ज्योति आचार्य, विजया गायकवाड़, ज्योति श्रीवास्तव, प्रियंवदा सर्राफ, सरोज गुप्ता, मेघा गायकवाड़, ममता चोपड़े, मृणालिनी पवार, और शैली श्रीवास्तव मौजूद रहीं।
भोपाल। प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी सविता मालवीय का जन्मदिन अर्पिता सामाजिक संस्था द्वारा संचालित राजधानी के कोलार स्थिति सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पर वहां रहने वाले वृद्धजनों की सेवा सत्कार कर मनाया गया। यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों की खुशी इस अवसर पर देखते बन रही थी। सविता मालवीय के सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पहुंचे उनके परिजनों और सखियों ने सभी बुजुर्गों को खाना सेवाभाव से खिलाया और अंत में केक खिलाकर जन्मदिन के आयोजन को आनंदमय कर दिया। इस जन्मदिन कार्यक्रम को संपन्न कराने में सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस जन्मदिन अवसर को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सविता मालवीय के परिजन विवेक शर्मा, सुनीता, सीमा और उनके जेठ ओमप्रकाश मालवीय सहित सखियां रोहिणी शर्मा, स्मिता परतें, अर्चना दफाड़े, हेमलता कोठारी, मीता बनर्जी आदि की उपस्थिति प्रभावी रही। सभी ने सविता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो वहां रहने वाले बुजुर्गों ने ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया ने जन्मदिन आश्रम आकर मनाने के लिए सविता माल
Comments