दीवाली फटाखों की बिक्री और उपयोग पर बैन लगे : अमित वर्मा


कोरोना युद्ध के चलते राजस्थान की तरह मध्यप्रदेश सरकार भी ले फैसला


भोपाल । जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर प्रदेश में दीपावली पटाखों के विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है ।



वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में प्रदेशवासियों की जीवन की रक्षा सरकार के लिए सर्वोपरि है । उन्होंने कहा कि आतिशबाजी से निकलने वाले धुएं के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही हृदय व श्वास रोगियों को भी तकलीफ का सामना करना पड़ता है । ऐसे में, दीवाली पर लोग आतिशबाजी से बचें । उन्होंने पटाखों के विक्रय के अस्थायी लाईसेन्स पर रोक लगाने के निर्देश जारी करने की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है । उन्होंने कहा राजस्थान गेहलोत सरकार की तरह मध्यप्रदेश में भी दीपावली, शादी व अन्य समारोह में भी आतिशबाजी को रोका जाए ।
महासचिव वर्मा ने कहा कि जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली व स्पेन जैसे विकसित देशों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है । कई देशों को तो पुनः लॉकडाउन लगाने पर मजबूर होना पड़ा है । हमारे यहां भी ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो जाए, इसे देखते हुए हमें भी सावधानी बरतनी होगी ।


Comments